देहरादून
समूण फाउंडेशन विगत 14 वर्षों से उत्तराखंड में शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, वुमन एंपावरमेंट, पर्यावरण संरक्षण और मेडिकल के क्षेत्र में कार्य कर रही है । उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों तक पहुँच कर वहां वास्तविक जरूरतमंदों को लाभविन्त करने के उद्देश्य से युवाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण महिलाओं को स्वावलंबी एँव आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र, कोचिंग सेंटर, और स्कूल आदि का सफल संचालन कर रही है ।
इसी क्रम में निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आज दिनांक 1 अप्रैल 2024 को 4th Samoon Computer Training Institute (SCTI04) का उद्घाटन श्यामपुर, ऋषिकेश मे किया गया । समूण कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी भूतपूर्व अधिकारी भारतीय वायु सेना एवं विशिष्ट अतिथि श्री चैतन्य लीला दास (M.Tech. IIT Khadagpur) सन्यासी श्री दीन गोपाल दास सन्यासी के कर कमलोँ द्वारा किया गया । इस अवसर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जी ने कहा की जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है बिना अनुशासन के किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नही किया जा सकता है। विशिष्ठ अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा की तकनीकी शिक्षा के साथ आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। जब जीवन में तकनीकी शिक्षा और आध्यात्मिक शिक्षा का समावेश होगा तो तो भौतिक प्रगति के साथ साथ आध्यात्मिक प्रगति भी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समूण फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विजय मोहन पैन्यूली जी द्वारा किया गया और संचालन विक्रम शाह एवं कमल जोशी जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम की व्यवस्था कोमल चौहान, जितेंद्र जरधारी, धीरेंद्र रावत एवं मनोज श्रीवास्तव जी द्वारा की गयी । इस अवसर पर बहुत सारे सामाजिक कार्यकर्ता राम रतन रतूड़ी जी, मिंटू चौहान जी, धनवीर जेठुडी जी, पुन: गाँव की ओर से देवी प्रसाद रतुडी जी, कुसुम जोशी जी, रजनी राणा जी बी.पी डोभाल जी, जगमोहन चौहान जी आदि प्रतिष्ठित जन प्रतिनिधी के साथ साथ भारी संख्या मे आम जन मानस भी उपस्थित रहे । सभी उपस्थित महानुभावों ने सँस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्योँ की प्रशंसा एवं सराहना की तथा अपने क्षेत्र मे खुले निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलने पर खुशी भी जाहिर की जिससे आस पास के सैकड़ों बच्चे लाभान्वित होंगे ।
समूण फाउंडेशन के महासचिव मनोज पालीवाल जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।