मां0 न्यायालयों से जारी वारंटो की तामिली तथा वारंटो में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*01: थाना रायपुर*
*03 वारंटियों को रायपुर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार*
मां0 न्यायालय से जारी वारंटो में वांछित चल रहे 03 वारंटियों को रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नाम पता वारंटी -*
1- राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री छोटेलाल निवासी बी- 2/10 विज्ञान विहार रायपुर देहरादून उम्र 50 वर्ष
2-भूषण सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल निवासी सपेरा बस्ती रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष
3-नवल किशोर गुप्ता पुत्र गन्ना राम निवासी अपर मौहल्ला रायपुर देहरादून उम्र 49 वर्ष

*02: थाना विकास नगर:*
*NI एक्ट से सम्बन्धित महिला अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
माननीय न्यायालय में वाद सं0-277/23 व 278/23 धारा- 138 एन आई एक्ट से वांछित चल रही महिला वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*विवरण अभियुक्ता:-*
रेखा बहुगुणा पत्नी वीरेंद्र बहुगुणा निवासी वार्ड नं0 5 हरबर्टपुर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 42 वर्ष।