ब्रेकिंग -देहरादून पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी

सुद्दूवाला चौक पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की टीवीएस मोटरसाइकिल से भागने पर व पुलिस द्वारा पीछा करने पर ढाकुवाली रोड पर जंगल किनारे बदमाश द्वारा पुलिस पर फायर किया गया व पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है

*बदमाश से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।*

*घायल बदमाश को उपचार हेतु दून चिकित्सालय रैफर किया गया है*

*बदमाश डूंगा में हुई घटना मे शामिल था*

*बदमाश शातिर अपराधी है जो विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है*

*नाम पता अभियुक्तगण :-*

*मुसर्रत उर्फ़ छोटा पुत्र अख्तर ग्राम कुंजाग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून*

*बदमाश के विरुद्ध 10 से ज्यादा अभियोग कायम*

दून चिकित्सालय मैं अधिकारियों से बदमाश की स्वास्थ्य स्थिति व उपचार की जानकारी लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून

  • *दून चिकित्सालय  मैं अधिकारियों से बदमाश की स्वास्थ्य स्थिति व उपचार की जानकारी लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून*
Leave A Reply

Your email address will not be published.