थल थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही यात्रियों की शिकायत बस चालक शारब पीकर बस चला रहा है गाडी
पिथौरागढ
बागेश्वर डिपो की उत्तराखण्ड परिवहन की रोडवेज बस संख्या uk 07P A 4 215 मुनस्यारी से दिल्ली के निकली ,बस में दिल्ली के 5 यात्री थे, मुनस्यारी से थल पहुचने पर बस में सवार यात्रियों ने थल थानाध्यक्ष योगेश कुमार शिकायत की रोड बस चालक शारब पीकर बस चला रहा है, बस थल पहुचते ही थानाध्यक्ष योगेश कुमार के निर्देश में थल थाने के सहायक उपनिरीक्षक हरप्रीत सिंह के नेतत्व में हेड कांस्टेबल सुरेश चंद, चीता मोबाइल की टीम थल चैक पोस्ट में पहुची और वाहन चालक चालक राजेश टम्टा को पकड़कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया किया गया है मेडिकल में वाहन चालक द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई, और वाहन चालक को शराब पीकर रोडवेज वाहन चलाने पर 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालक राजेश टम्टा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है,और रोडवेज बस को 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन को सीज किया गया, मुनस्यारी से दिल्ली के 5 यात्री सवार थे,रोडवेज के परिचालक द्वारा सवारियों का किराया वापिस किया गया और पुलिस द्वारा अन्य वाहनों से उनके गंतब्य को रवाना किया, टीम में सहायक उपनिरीक्षक हर प्रीत सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद, चीता मोबाइल की टीम थी मेडिकल कराकर