हिंदू धर्म की परंपरा के मुताबिक, शादी में दूल्हा घोड़ी पर बारात होकर आता है। आपने शादियों में दूल्हे को घोड़ी पर सवार होकर एंट्री लेते हुए देखा भी होगा। पर क्या कभी किसी ग्रूम को नकली घोड़े पर सवार होकर आते देखा है। सोचने में ये भले ही थोड़ा अजीब लगे। लेकिन इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो रहे एक वीडियो को देखने के बाद आपको इस बात का यकीन कर पाएंगे।
वायरल वीडियो को एक्स पर (@archana27091530) नाम के यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- मेरी हंसी नहीं रुक रही है। महज 12 सेकंड के इस क्लिप में देख सकते हैं कि बाराती पूरे स्वैग से बैंड-बाजा के साथ झूमते-नाचते आगे बढ़ रहे हैं।
सबसे आगे दूल्हे राजा हैं… पर ये क्या वो घोड़ा-गाड़ी छोड़कर बच्चों के खिलौने वाले घोड़े पर क्यों बैठे हैं? इस सवाल का जवाब दे पाना तो मुश्किल है। लेकिन वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है। कोई कह रहा है कि लगता है घोड़ा भाग गया, तभी दूल्हा इस पर सवार होकर आया है। वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- छोटे बच्चे हो क्या।