देहरादून / कोई किसी का कायल ऐसे नहीं हो जाता है, उसके पीछे कुछ ना कुछ कारण तो अवश्य होता है,*अब ज्योतिष शास्त्र में ही ले लीजिए उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के ज्योतिष के भी लोग क्यों कायल हैं? यह प्रश्न उठता है।
तो जवाब मिलता है ,*उनकी सटीक भविष्यवाणीयां, अब देखिए 29 तारीख को उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि बुद्ध और बृहस्पति जैसे शुभ ग्रहों के कृतिका नक्षत्र में जाने से एक जून से मौसम बदलेगा और लोगों को भारी गर्मी से राहत मिलेगी, जो एकदम सटीक साबित हुआ है, कल 1 जून को झमाझम बारिश से पूरे उत्तराखंड ही नहीं अपितु देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है।*
बताते चलें कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण विभाग के सहायक निदेशक भी है, और उनकी सटीक भविष्यवाणीयां पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रसिद्ध है, *और इसीलिए उनसे कुंडली एवं हस्तरेखा दिखाने के लिए तमाम राजनेता ,शासन प्रशासन के बड़े अधिकारियों से लेकर बड़े-बड़े व्यापारी तथा सामान्य जनता तक लंबी कतार में खडे रहते है।
4 जून को पूरे देश में लोकसभा चुनावो की मतगणना होनी है ,उस पर भी काफी पहले उनकी भविष्यवाणी मीडिया में आ चुकी है, *लोग जहां एक तरफ मतगणना को लेकर उत्साहित है ,तो दूसरी तरफ डॉक्टर “दैवज्ञ” की भविष्यवाणी की सत्यता को लेकर भी चर्चाएं गर्म है।