मतदान महादान रचना ने विश्व स्तर पर द्वितीय स्थान की उपलब्धि प्राप्त की

करनाल हरियाणा

 

रचित “मतदान महादान।” कविता ने मई माह 2024 में विश्वभर में पाँच सबसे ज्यादा पढ़ी गई कविताओं में “”द्वितीय स्थान”” पर रहा, हर आयु वर्ग के पाठकों द्वारा यह कविता पसंद किया गया। रंगोली सहित ये रचना अति प्रेरणादाई रही।

श्रीमती सुशीला देवी जो कि एक

जे.बी.टी.अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक घरौंडा जिला करनाल हरियाणा में कार्यरत है।वे शिक्षा क्षेत्र में उत्तम उपलब्धियों के साथ साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहित्य क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी 100 + रचनाएं और 11 आर्टिकल व एक लघु कथा प्रकाशित हो चुके है।एकमात्र हिंदी वेब पर श्रीमती सुशीला देवी एक वरिष्ठ लेखिका व सर्वश्रेष्ठ कवयित्री है। विश्व-स्तर पर इनकी रचनाओं ने

K.M.S.Raj 51.COM. पटल के माध्यम से धूम मचाई है।यह ऐसा हिंदी ब्लॉग है जो 186+ देशों के नियमित पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है।जो हिंदी प्रेमी साहित्यकारों की रचनायों को विश्व स्तर पर एक नया आयाम दे रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *