जिला चमोली गढ़वाल
पौध रोपण करना, पौधों को खाद पानी देना, पौधो की संरक्षण हेतु ट्री गार्ड लगाना आदि कार्य नित्य प्रति निस्वार्थ भाव से अपना निजी कार्य छोड़कर कर रहे हैं .
इनके द्वारा आज तक 2 मिश्रित वन , 1 जन्म दिवस वन तैयार किया गया है
इसके अलावा शादीयों में , कथा , भागवत, मुंडन संस्कार, महा पुरुषों की जयंती और पुण्य स्मृति आदि अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करते रहते है.
इन्होने अपनी नर्सरी भी तैयार की है जिसमें लगभग 12 प्रजाति के पौधे लगे हुए हैं .
सुधीर तिवारी जी अपनी दिन की शुरूवात पौधों में पानी डालकर करते है
जंगलों को आग से बचाने के लिए आग बुझाने जाना, पिरूल इकट्ठा करना, वनाअग्नि गोष्टी करना, वनाअग्नि रेलियां निकालना, आदि प्रयास निस्वार्थ भाव से 6 वर्षों से कर रहें हैं बच्चों को भी पर्यावरण की जानकारियां देना पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाना का प्रयास करते रहते है
पुराने जलधारों का संरक्षण करना पौधों का संरक्षण करना 
पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी का अभियान “डाली लगोला
जीवन बचाओ ”