शख्स ने देसी जुगाड़ से बनाया धांसू मोबाइल होल्डर, वीडियो देख लोग बोले- शार्क टैंक पर ले जाओ इसको
मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अहम बन चुका है। इतना ज्यादा कि अब इंसान के जमीन पर गिरने से कहीं ज्यादा दुख लोगों अपना मोबाइल गिरने पर होता है। जी हां, बहुत से लोगों की सांसें ही अटक जाती हैं! वैसे तो मोबाइल ज्यादातर समय हमारे हाथ या फिर जेब मे रहता है। लेकिन जब हम वाहन चालाते हैं तो और मैप वगैराह देखना होता है तो उसे एक होल्डर पर लगा देते हैं।
पर बेकार क्वालिटी के होल्डर मोबाइल को ठीक से संभाल नहीं पाते। ऐसे में एक कैब ड्राइवर ने जुगाड़ से नए ही तरह का मोबाइल होल्डर बनाकर इंटरनेट की जनता को हैरान कर दिया है। और हां, इस होल्डर को बनाना तो बच्चों का खेल है। इसकी मजबूती भी कमाल की है। जरा आप भी वीडियो देखिए और कमेंट में बताइए कि यह जुगाड़ असरदार है या फिर बेकार?
यह वीडियो कैब के अंदर फिल्माया गया है। इसमें एक शख्स कैब ड्राइवर से पूछता है कि आपने मोबाइल को यहां कैसे चिपकाया है? इस पर ड्राइवर बताता है कि दरवाजे वाले मैग्नेट को फेवीक्विक से डेशबोर्ड पर चिपकाया है, और फोन के बैकसाइड में कवर पर एक सिक्का चिपका रखा है। इससे जैसे ही मोबाइल को मैग्नेट के पास लेकर जाते हैं तो वह मजबूती के साथ अपनी जगह पर टिक जाता है। इतना ही नहीं, आप मोबाइल को किसी भी दिशा में कर सकते हैं। लोगों को यह जुगाड़ बड़ा ही असरदार लग रहा है।