वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

 

 

चोरी की स्कूटी के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

*कोतवाली ऋषिकेश*

 

दिनांक 22 जून 2024 को वादिनी जमुना देवी पत्नी स्वर्गीय श्री नागेश निवासी वार्ड नंबर 2 शीशम झाड़ी मुनि की रेती जिला टिहरी गढ़वाल के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि उनके बेटे के नाम पर एक वाहन एक्टिव 6G रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TA6072 पंजीकृत है, जिसको सौरभ पांडे पुत्र स्व0 श्री बुधीराम पांडे निवासी ढालवाला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल चलाने के लिए प्रयोग करता था। सौरव पांडे उक्त वाहन एक्टिवा को आईएसबीटी बस स्टॉप पर दिनांक 20 जून 2024 को खड़ा करके अपने कार्य से चला गया था और आज जब वापस लौटा तो उक्त वाहन एक्टिवा स्कूटी वहां पर नहीं थी, उक्त वाहन को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर आज दिनांक 23 जून 2024 को मुखबिर की सूचना पर चंद्रभागा के पास से घटना में शामिल अभियुक्त को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

*नाम पता अभियुक्त*

1-रणबीर रावत पुत्र स्व० स्वरूप सिंह रावत निवासी ग्राम ढूंग मंदार, थाना घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल,

हाल निवासी गली नंबर 10 चीनी गोदाम के पास, ढालवाला थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल

 

*बरामदगी विवरण*

एक्टिवा 6G रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TA6072

 

*पुलिस टीम*

1-अ०उ०नि० राजकुमार

2-कां० सचिन सैनी

3-कां० रूपेश कुमार

Leave A Reply

Your email address will not be published.