
कोटद्वार-: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाये जाने के विजन को सार्थक करने को उत्तराखंड पोलिसभी अग्रसर है। जिसमे जनपद पौड़ी की कप्तान श्वेता चौबे द्वारा अपनी टीम को अपराधियों से स्मार्टली निबटने को एक तरफ जहां स्मार्ट कैमरे का तंत्र जनपद में सक्रिय करके दिया है वहीं उनके द्वारा अपनी टीम के वेलफेयर की दिशा में कार्य करते हुए उनकी 24*7 ड्यूटी के बाद थानों में स्वस्थ घरके माहौल में आराम प्रदान करने को पुराने जर्जर हो चुके बैरक को आधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट बैरक में तब्दील कर अपने जवानों को तोहफा दिया है। उनके द्वारा पौड़ी के बाद आज कोटद्वार में उक्त स्मार्ट बैरक का उद्धघाटन किया गया। पुलिस कप्तान के अनुसार उनकी टीम के लिए बनाए गए इस स्मार्ट बैरक से निश्चित ही उनके कार्यपथ में और गुणवत सुधार देखने को मिलेंगे।
पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने कहा कि पुलिस एक अनुशासित बल है, जिसका हर एक जवान हर परिस्थिति, हर कड़ी परिस्थितियों में 24*7 अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, लगातार ड्यूटी करते रहने से जवान को मानसिक व शारीरिक थकान होती है, जो स्वाभाविक है ऐसे में उक्त जवानों की स्वास्थ्य, सुविधा न आराम का ध्यान रखना भी पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘आदर्श बैरक’ के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बैरक है कि उसमे रहने वाले पुलिसकर्मियों को स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जाए, जिससे पुलिसकर्मी जब दिन भर की भाग-दौड़ एवं थकान भरी ड्यूटी से जब भी बैरक में आराम करने आये तो उन्हें पूर्णतः घर जैसी अनुभूति एवं पूर्ण सुविधा मिल सके और वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
उन्होंने बताया कि पौड़ी पुलिस द्वारा अपने जवानों के लिए बनाई गई बैरक को स्मार्ट बैरक की तर्ज पर बनाया गया है जिसमे प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बैड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
गौरतलब है कि पुलिस कप्तान श्वेता चौबे द्वारा अपनी टीम का मनोबल बनाये रखने को उनके वेलफेयर के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है जिसमे एक जवानों के रहने के लिए बनाए गए बैरक को अपग्रेड करना भी है। उनके निर्देशन में पुलिस वेलफेयर योजना के तहत जनपद के अन्य थानों में भी पुलिस बैरकों का अपग्रेडेशन कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है जिसमें जवानों के लिये स्टोरेज बैड़, वाटर प्यूरीफायर, आलमारी, फ्लोरिंग, हाईटेक लाईट्स, आधुनिक शौचालयों आदि की व्यवस्था की जायेगी।