घुत्तू भिलंग की इन तस्वीरों से कांप जायेंगी आपकी रूह यह भूस्खलन है की डैंम की टनल का प्रकोप किसी दैवीय शक्ति ने पलटा इस धार को देखें खास रिपोर्ट

टिहरी गढ़वाल

घनसाली के अंतर्गत घुत्तू भिलंग में  मंगलवार  दिनांक 20अगस्त जो त्रासदी हुई है इसका भयानक रुप आप देख सकते हैं । इन तस्वीरों से कैसे लोगों ने जान बचाकर अपना बचाव किया होगा ।

हिम वार्ता लाइव के संम्पादक ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल व  स्थानीय विधायक शाक्ति लाल शाह को भी अवगत कराया व शीघ्र इस विषय पर संज्ञान लेने के लिए दूरभाष के माध्यम से वार्ता की  उन्होंने आश्वासन दिया की जल्दी ही इस पर संज्ञान लिया जायेगा । हमारी प्रशासन व शासन से अनुरोध है की इस क्षेत्र को  आपदा की दृष्टि से घोषित कर जिन लोगों का नुक़सान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए व  उनकी रहने की खानें की व्यवस्था हो।

और अगर डैंम टनल से ये घटनाएं हो रही है तो  इसकी जांच हो ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *