देहरादून
नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड का 119 वां स्थापना दिवस राजपुर रोड़ स्थित देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में बड़े हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाया गया. केंद्र सरकार के उपक्रम नैशनल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड का प्रधान कार्यालय कोलकाता में स्थित है और वर्ष 1906 से यह कम्पनी पुरे देश एवं विदेशों में जीवनेतर साधारण बीमा की सेवाएँ प्रदान कर रही है. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में देवभूमि ब्लड सेंटर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बीस कर्मचारियों और अधिकारियों ने रक्तदान किया.
इस अवसर पर कम्पनी के उप महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार पांगती ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि नैशनल इंश्योरेंस कम्पनी भारत की सबसे पुरानी कम्पनी है. वर्ष 1973 में साधारण बीमा कम्पनियों का राष्ट्रीयकरण हुआ था. तब से नॅशनल इंश्योरेंस एक सरकारी कम्पनी के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही है. इस समय कम्पनी देश भरे में फैले कार्यालयों और अभिकर्ताओं के नेटवर्क के माध्यम से मोटर वाहन, मेडिक्लेम, दायित्व, अग्नि, चोरी, दुकानदार पॅकेज, ऑफिस पॅकेज, व्यक्तिगत दुर्घटना आदि सैकड़ों बीमा प्रोडक्ट उपलब्ध करा रही है तथा बाज़ार में प्राइवेट कम्पनियों के आ जाने के बाद के प्रतियोगातात्मक परिदृश्य में भी टॉप 10 बीमा प्रदाता कम्पनियों में स्थान बनाए हुए है.
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक वीनू गर्ग, क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र दत्त , प्रबंधक मधुर नागवान , सतर्कता अधिकारी चन्दन सिंह नेगी तथ अन्य अधिकारीयों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में नीरज गोयल, गुरप्रीत सिंह चहल, राजकुमारी अंगुराला, रजनी जोशी, संजीव सखुजा, सविता बिष्ट, कार्तिक शेखर, दीपक शर्मा, सोनल शर्मा, आलम रजा खान, साहिल टंडन, शची टंडन, नीरज कुमार एवं अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया.
मनोज कुमार पांगती
उप महाप्रबंधक