सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के प्रयासों से सिमली महाविद्यालय को मिली 10 लाख रुपए की बड़ी धनराशि।
*”अद्भुत व्यक्तित्व एवं कृतित्व”*
देहरादून। सहायक निदेशक शिक्षा/ संस्कृत शिक्षा डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल एवं प्राचार्य माता प्रसाद पुरोहित के प्रयासों से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने चमोली जनपद के कर्ण प्रयाग में श्री बद्रीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय सिमली को छात्रावास के पुनर्निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की धनराशि अपनी सांसद निधि से प्रदान की है।
*प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस सिमली में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि इस समय संस्कृत शिक्षा में विशेष रूप से चमोली जनपद में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है, अधिकारियों द्वारा छात्र हित में निर्णय लिया जाना स्वागत योग्य है, उन्होंने कहा कि सहायक निदेशक, प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनके संज्ञान में यह लाए जाने पर कि यहां पर छात्रावास बहुत जीर्ण -शीर्ण स्थिति में चल रहा है उन्होंने 10 लाख रुपए की धनराशि अपनी सांसद निधि से प्रदान कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के लिए कहा है।*
संपर्क करने पर सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि वह लोकप्रिय मंत्री डॉ धन सिंह रावत के संरक्षण एवं सचिव दीपक कुमार,निदेशक आनंद भारद्वाज के मार्गदर्शन में संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए चौतरफा प्रयास कर रहे हैं, इस संदर्भ में उन्होंने देहरादून में हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी उनके आवास पर मुलाकात कर गंभीर विचार-विमर्श किया है।
*स्मरणीय है कि सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने हाल ही में उत्तराखंड में पहली बार अकेले देहरादून जनपद में चार प्राथमिक विद्यालयों का श्री गणेश किया है, जिस पर शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उनकी तारीफ भी की है।*