गोपेश्वर चमोली

14 एवं 15 तारीख को अनुसूया मले के समापन के बाद डाली लगोला जीवन बचाेला अभियान की पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी सिरोली गांव के विजय बिष्ट किशन बिष्ट के मार्गदर्शन में श्री रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर के एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं द्वारा बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया और साथ ही साथ मंदिर परिसर में भी सफाई अभियान चलाया गया अनसूया माता पुजारी श्री विनोद सेमवाल जी द्वारा माता अनसूया के बारे में जानकारी दी चरण पादुका गोथल समिति एवं श्री रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर की एनएसएस इकाई द्वारा मंडल गेट से लेकर मां अनसूया मंदिर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया

14 एवं 15 तारीख को अनुसूया मले के समापन के बाद डाली लगोला जीवन बचाेला अभियान की पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी सिरोली गांव के विजय बिष्ट किशन बिष्ट के मार्गदर्शन में श्री रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर के एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं द्वारा बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया और साथ ही साथ मंदिर परिसर में भी सफाई अभियान चलाया गया अनसूया माता पुजारी श्री विनोद सेमवाल जी द्वारा माता अनसूया के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर एनएसएस इकाई के गुरुजी श्री भगवती प्रसाद पुरोहित श्रीमती कुसुम लता गॉड एवं श्रीमती यमुना उपस्थिति रहे

साथ ही साथ पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी जी द्वारा चलाई जा रही मुहिम खाली प्लास्टिक की बोतल में कुरकुरे चिप्स टॉफी चॉकलेट के रैपर भरकर उनको भी इकट्ठा किया गया बाद में बोतल में रंग लगाकर सजावट के रूप में उपयोग में लाया जाएगा जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा एवं खाली प्लास्टिक इधर-उधर नहीं गिरा रहेगा गाय एवं जंगली जानवर प्लास्टिक नहीं खायेगा और जंगल में इधर-उधर नहीं बिखरा रहेगा गुरुजी श्री गब्बर सिंह नेगी ने बताया की बच्चों को प्रकृति एवं संस्कृति से जोड़ना जरूरी है इस अवसर पर एनएसएस इकाई के गुरुजी श्री भगवती प्रसाद पुरोहित श्रीमती कुसुम लता गॉड एवं श्रीमती यमुना उपस्थिति रहे

साथ ही साथ पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी जी द्वारा चलाई जा रही मुहिम खाली प्लास्टिक की बोतल में कुरकुरे चिप्स टॉफी चॉकलेट के रैपर भरकर उनको भी इकट्ठा किया गया बाद में बोतल में रंग लगाकर सजावट के रूप में उपयोग में लाया जाएगा जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा एवं खाली प्लास्टिक इधर-उधर नहीं गिरा रहेगा गाय एवं जंगली जानवर प्लास्टिक नहीं खायेगा और जंगल में इधर-उधर नहीं बिखरा रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *