- एमडी विपिन बलूनी ने अनीश को किया सम्मानित
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) तीरंदाजी एकादमी के छात्र अनीश कप्रवान का चयन 58 जीटीसी आर्मी रेजिमेंट के लिए हुआ है। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने अनीश को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
श्री बलूनी ने कहा कि अनीश को आर्मी में आगे बढ़ने के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे और उम्मीद है कि वह तीरंदाजी में देश का नाम रोशन करेगा। तीरंदाजी कोच प्रतिभा धामी और अकादमी के आर्चरी कोच कुलदीप बिष्ट के अनुसार अनीश कप्रवान एसबीपीएस आर्चरी एकादमी में पिछले डेढ़ साल से प्रशिक्षण ले रहा था। आर्मी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत उसने सितम्बर माह में शिलांग में ट्रायल दिया था। अनीश की इस उपलब्धि पर एकादमी में हर्ष का माहौल है। अनीश की कहानी हमें सिखाती है कि यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें और मेहनत करें, तो कुछ भी असंभव नहीं है। उनकी इस उपलब्धि से हमें यह भी पता चलता है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।