देहरादून में सांसद चैंम्पियनशिप ट्रॉफी का आगाज
देहरादून। युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी के अन्तर्गत जनपद स्तर पर सांसद चैंम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताओं शुरू हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल ने किया।
परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बंसल ने कहा कि जीवन में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतिभाग करने की अपेक्षा की और एथलेटिक्स की खेलकूद प्रतियोगिता से सांसद चैम्पियशिप ट्रॉफी के शुभारम्भ की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण देकर सम्मिानित किया। इससे पूर्व जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पॉण्डेय ने मुख्यमंत्री चैम्पियशिप ट्रॉफी के अन्तर्गत विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं तथा सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताओं से जुड़ी जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रदीप दुग्गल, खेल विभाग से रविन्द्र सिंह भण्डारी, युवा कल्याण विभाग से मनोज कापड़ी, विनीता नौटियाल, जितेन्द्र वर्मा, संदीप वर्मा, इमरान, रीना, सौरभपाण्डे, मानसी, शिक्षा विभाग से निर्णायक के रूप में संजय गैरोला, जया नौटियाल, मोईन खान, जितेन्द्र कुमार, कविता नेगी, जयन्त कुमार, बिन्नी चौधरी, अरविन्द सुयाल एवं गोपाल कठैत आदि मौजूद रहे।