देहरादून। डीबीएस पीजी कालेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. सर्वेश सुयाल को स्कालिक सोसाइटी आफ एग्रीकल्चर एंड बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं शोध कार्यों के लिए बेस्ट फैकल्टी अवार्ड एवं लाइफटाइम मेंबरशिप से नवाजा गया। डा. सुयाल इससे पूर्व भी लिनियन सोसायटी लंदन द्वारा फेलो आफ लिनियन सोसायटी (एफएलएस) एवं प्लांटिका एसोसिएशन आफ प्लांट साइंस रिसर्चर्स द्वारा एक्सीलेंस रिसर्च फेलो अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं। डा. सुयाल की उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. अनिल पाल, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. एबी बाजपेई समेत अनेक शिक्षकों ने हर्ष जताया।