- उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कैडेट्स हुए सम्मानित
- 78वां एनसीसी दिवस समारोह सम्पन्न
देहरादून। 29 बटालियन एनसीसी द्वारा 78वां एनसीसी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में 29 बटालियन के कई अधिकारियों एवं कैडेट्स को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
रविवार को गढ़ी कैंट में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि 29 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दीपक पांडे ने एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही कैडेट्स से एनसीसी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। समारोह में डीएवी पीजी कालेज को बेस्ट इंस्टीट्यूशन का अवार्ड प्रदान किया गया जिसे डीएवी के एनसीसी प्रभारी मेजर अतुल सिंह ने ग्रहण किया। समारोह में एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेट्स ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर सूबेदार मेजर जसविंदर सिंह, सूबेदार अरुण पाल, जीसीआई करुणा खाती, मेजर अतुल सिंह, कैप्टन आरएस नेगी, ले. जबरिदर सिंह, ले. अर्चना पाल, दिनेश बडथ्वाल, मोहित, सुखबीर सिंह रावत, हरेंद्र सिंह गोसाईं, मोहन भंडारी समेत महाविद्यालयों के एनसीसी अधिकारी मौजूद थे।