- दोनों एसबीपीएस बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी हैं
- गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में करेंगे रिपोर्ट
देहरादून। सोशल बलूनी (एसबीपीएस) बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी हर्ष बिष्ट और आदित्य गजवान का स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय सेना में चयन हुआ है। यह दोनों बॉक्सर गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में ट्रेनिंग के लिए रिपोर्ट करेंगे।
बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने कहा कि स्कूल अच्छी शिक्षा के साथ ही छात्रों को खेलों और देशभक्ति के संस्कार भी दे रहा है। हर्ष और आदित्य का चयन इसका परिणाम है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेना में दोनों का खेल और निखरेगा। उन्होंने कहा कि हर्ष और आदित्य की इस उपलब्धि से स्कूल के अन्य खिलाड़ियों और छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। एसबीपीएस बाक्सिंग एकादमी के कोच प्रदीप कुमार ऐरी ने बताया कि हर्ष बिष्ट ने 11 नवंबर 2022 और आदित्य गजवान ने 20 जून 2023 को बॉक्सिंग एकादमी ज्वाइन की थी। दोनों खिलाड़ियों में शुरू से ही भारतीय सेवा में जाने का जुनून था। उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
गौरतलब है कि सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकादमी में खिलाड़ियों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के साथ-साथ स्पोर्ट्स हॉस्टल, स्पोर्ट्स कॉलेज, भारतीय सेवा, अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस के लिए भी तैयार किया जाता है। इससे पहले भी एकादमी के खिलाड़ी विनय रावत असम राइफल में चयनित हो चुके हैं और मोहित भंडारी साईं ट्रेनिंग सेंटर काशीपुर में चयनित हुए हैं। स्कूल प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल, ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।