14वें महाकौथिग का चौथा दिन: सुबह का सत्र रहा गढ़वाली-कुमाउनी कवि सम्मेलन के नाम

महाकौथिक नोएडा/देहरादून नोएडा स्टेडियम में चले रहे 14वें महाकौथिग मेले के चौथे दिन सुबह का सत्र…

शंकराचार्य जी के काशी पधारने पर भक्तों ने किया स्वागत वंदन

प्रेस विज्ञप्ति-प्रकाशनार्थ   वाराणसी,23.12.24 शीतकालीन चारधाम यात्रा पूर्ण कर तय कार्यक्रम से एक दिन पहले ही…

उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित जनसंपर्क के महाकुंभ में बनी आकर्षण का केंद्र

    पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान   *केदारनाथ जी…

5 दिवसीय महाकौथिग मेले का पुलिस कमिश्नर ने किया शुभारंभ

14वें महाकौथिग का नोएडा स्टेडियम में रंगारंग आगाज दिल्ली-एनसीआर में लगने वाले सबसे बड़े उत्तराखंडी मेले…

 

 

देहरादून, 18 दिसंबर 2024

भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत मंत्रालय के तत्वावधान में 19 से 25 दिसंबर 2024 तक ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधाओं का विस्तार करना और सरकार व जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना है।

 

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में इस अभियान के तहत जनपद देहरादून में विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण, विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इन शिविरों में विभिन्न प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे और लाभार्थियों को शासकीय योजनाओं के तहत उपकरण, बीज और अन्य सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।

 

इस दौरान ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत नामित अधिकारी अपने आवंटित गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेगे और उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे। जनता दरबार और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। साथ ही, तहसील दिवस के दौरान तहसील स्तर पर जन समस्याओं का समाधान किया जाएगा और इन शिकायतों की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाएगी।

 

अभियान के अंतर्गत ‘सेवा का अधिकार’ कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सेवा के अधिकार में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। 23 दिसंबर को ‘गुड गवर्नेंस प्रैक्टिसेज’ पर जनपद स्तर पर कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें प्रशासन के अभिनव कार्यों, लोक सेवा वितरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन शिकायत निवारण और जनहित से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

 

यह अभियान प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाते हुए जनता को सुगम सेवाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अभियान के माध्यम से प्रशासन ग्रामीण जनता तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगा और योजनाओं का लाभ सभी को पहुंचाने का प्रयास करेगा।

 

 

 

 

 देहरादून निगम का पूर्व कार्यकाल घपले घोटाले की भेंट चढ़ा : – आनंद

 

देहरादून आज मंडी समिति देहरादून के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर देहरादून और उत्तराखंड की जनता से यह अपील की है कि वे आगामी नगर निकाय चुनाव में अपना मत और समर्थन भाजपा-कांग्रेस को छोड़ किसी ईमानदार निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दें।

 

रविंद्र ने कहा कि हम पिछले 24 वर्षों में उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के मेयर एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के घपले घोटाले को देखते आ रहे हैं और अब मन बहुत व्यथित हो चुका है अब वो समय आ गया है कि किसी ईमानदार प्रत्याशी को देखकर के अपने मत का अधिकार करना चाहिए उन्होंने जनता से अपील की कि वह निर्दलीय प्रत्याशियों को अधिक से अधिक संख्या में जीताये, जिन्होंने समाज एवं जनता के लिए कार्य किया हो एवं जिनकी छवि साफ अवम् स्वच्छ हो।

 

उन्होंने आगे कहा कि हमने देहरादून नगर निगम का पिछला कार्यकाल देखा है जो पूरी तरह से घपले और घोटालों की भेंट चढ़ा रहा उन्होंने कहा किस प्रकार से मोहल्ला स्वच्छ समितियां के नाम पर लाखों करोड़ों के घोटाले हुए, कॉविड -19 के समय सैनिटाइजेशन में करोड़ों रुपए के घोटाले हुए उन्होंने कहा इससे पूर्व भी निवर्तमान मेयर पर आय से अधिक संपत्ति एवं अपने पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित करने के संगीन आरोप लगे हैं जिस पर वह ठीक ढंग से सफाई तक ना दे सके।

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों ने उत्तराखंड के नवनिर्माण के जो सपने देखे थे उसको भ्रष्टाचारियों ने चूर-चूर कर दिया है इसलिए अब जनता को चाहिए कि वह साफ एवं स्वच्छ छवि के निर्दलीय प्रत्याशियों को अधिक से अधिक संख्या में जिताकर उत्तराखंड के नवनिर्माण में भागीदार बने ।

 

नई दिल्ली, अखिल भारत हिन्दू महासभा की तमिलनाडु इकाई गत गत वर्षों की भांति इस बार भी अयोध्या में छतरी यात्रा निकालने जा रही है। इस बार छतरी यात्रा हिन्दू राष्ट्र राम राज्य संकल्प यात्रा के नाम से जानी जाएगी। यह यात्रा 5 जनवरी को बिड़ला मंदिर से आरंभ होकर हनुमान गढ़ी जाएगी और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित आत्माराम तिवारी और तमिलनाडु अध्यक्ष रमेश बाबू के नेतृत्व में वहां के गद्दीनशीं महंत प्रेम दास जी महाराज को छतरी देकर भगवान हनुमान के चरणों में समर्पित करेगी। हिन्दू महासभा कार्यकर्ता रामराज्य और हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने दी।

बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा की तमिलनाडु इकाई द्वारा दस साल पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी और तमिलनाडु के अध्यक्ष रमेश बाबू प्रमुख धार्मिक स्थलों पर वैदिक मंत्रोच्चार से पूजित छतरी लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी पहुंचे थे और श्रीराम भूमि जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक हर साल हनुमान गढ़ी में छतरी समर्पित की जाती रही और मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर पूरे देश को मंदिर निर्माण का संदेश दिया गया। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद छतरी यात्रा को हिन्दू राष्ट्र राम राज्य स्थापना छतरी यात्रा का नाम दिया गया। इस बार 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचने वाली दिव्य और भव्य छतरी का गत दिनों चेन्नई में वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन किया गया। अब यह छतरी तमिलनाडु के विभिन्न पवित्र धर्मस्थलों पर वैदिक मंत्रोच्चार से पूजित होकर 5 जनवरी को हनुमान गढ़ी में समर्पित होगी।

वाराणसी में हिन्दू महासभा महिला प्रकोष्ठ हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने छतरी यात्रा पर कहा कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र की देखरेख में हिन्दू राष्ट्र रामराज्य संकल्प छतरी यात्रा को भव्य बनाने की तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। अयोध्या जिलाध्यक्ष राम निषाद प्रधान के नेतृत्व में एक तैयारी समिति का गठन किया गया है। यह समिति चेन्नई से अयोध्या पहुंचने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत, छतरी यात्रा के आयोजन की व्यवस्था और प्रशानिक व्यवस्था का कार्यभार संभालेगी।

डॉक्टर गीता रानी ने बताया कि छतरी यात्रा में अयोध्या के प्रमुख धर्माचार्यों को आमंत्रित किया जाएगा। वो स्वयं भी छतरी यात्रा में शामिल होने के लिए 5 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही हैं। छतरी यात्रा में शामिल होने के लिए देश भर से आने वाले हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों और धर्माचार्यों की सूची 31 दिसंबर को सार्वजनिक होगी। उन्होंने बताया कि हनुमान गढ़ी में छतरी समर्पित करने के बाद हिन्दू महासभा पदाधिकारी श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन करने के उपरांत लखनऊ जाएंगे और वहां से रेलमार्ग से वापस चेन्नई प्रस्थान करेंगे।

देहरादून

सम्बलपुर यूनिवर्सिटी, ओडिशा के उपकुलपति प्रोफेसर बी बी मिश्रा ने उत्तराखंड के रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को 155 बार रक्तदान करने हेतु *”राष्ट्रीय रक्तवीर अवॉर्ड-2024″* से सम्मानित किया।

ओडिशा से अवार्ड लेकर देहरादून लौटे अनिल वर्मा ने बताया कि “इण्डिया नीड्स मोर ब्लड एण्ड मोटिवेटर्स ” विषय पर रक्तदान के क्षेत्र में विगत 40 वर्षों से कार्यरत संस्था “त्याग” द्वारा होटल न्यू मून , बुरला, ओडिशा में 7-8 दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला / सम्मेलन व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के 22 राज्यों व नेपाल की टीम सहित 300 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाता पुरूषों- महिलाओं, रक्तदाता प्रेरकों, रक्त संचरण विशेषज्ञों, ब्लड बैंक अधिकारियों, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों तथा सेंचुरियन ब्लड डोनर्स ने प्रतिभाग किया।

अधिवेशन में सन् 1971 से अब तक स्वयं *155 बार रक्तदान कर चुके उत्तराखंड के रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा, यूथ रेडक्रास सोसायटी को राष्ट्रीय स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उत्कृष्ट योगदान के लिए ” समारोह के मुख्य अतिथि सम्बलपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा के उपकुलपति प्रो० बिधु भूषण मिश्रा,अति विशिष्ट अतिथि प्रो० भाभाग्रही रथ निदेशक ,वीर सुरेन्द्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च तथा समारोह संयोजक संस्था “त्यागा” के संस्थापक अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट दुर्गा पाढ़ी ने “सीनियर सेंचुरियन राष्ट्रीय रक्तवीर अवॉर्ड -2024” की शील्ड ऑफ अवाॅर्ड , प्रशस्ति पत्र, बैज ऑफ ऑनर, अंगवस्त्र आदि प्रदान करके सम्मानित किया गया।

कार्यशाला के साइंटिफिक सेशन में बतौर गेस्ट स्पीकर व चेयरपर्सन अनिल वर्मा को “उत्तराखंड में स्वैच्छिक रक्तदान की भूमिका ” विषय पर विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया। इसपर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड डॉ० धन सिंह रावत के कुशल निर्देशन , स्वास्थ्य सचिव डॉ० आर० राजेश कुमार के संयोजन एवं एस बी टी सी प्रभारी डॉ० अमित शुक्ला के संचालन में समस्त 13 जिलों में बढ़ते स्वैच्छिक रक्तदान , ब्लड बैंकों की संख्या, 04 ब्लड वैन, ब्लड स्टोरेज सेंटरों व ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिटों की संख्या व ऐफरेसिस के माध्यम से सुरक्षित रक्त आपूर्ति आदि की उत्तरोत्तर प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही रक्त की मांग व आपूर्ति में सामंजस्य बिठाने हेतु स्वैच्छिक रक्तदान, थैलीसीमिया, कैंसर, ईट राईट इंडिया, रोड ऐक्सिडेंट व नशामुक्ति आदि से संबंधित बेहतरीन तर्क़ प्रस्तुत किए जिनका तय जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

 

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

 

6 दिसम्बर 2024

कुम्भ, प्रयागराज

आज मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी के अवसर पर आगामी महाकुंभ के लिए प्रातः शुभ मुहूर्त में श्री गंगाप्रसाद शुक्ल के आचार्यत्व में इक्कीस अन्य ब्राह्मणों द्वारा मोरी मार्ग के दक्षिण पट्टी में आदिशंकराचार्य भगवान द्वारा स्थापित चार आम्नाय शांकर पीठ में से ज्योतिष्पीठ और द्वारकापीठ के शिविर में भूमि पूजन ब्रह्मचारी शंकर स्वरूप जी के द्वारा सम्पन्न हुआ।

द्वारकापीठ के शिविर प्रभारी श्रीधरानन्द ब्रह्मचारी ने बताया की आज उत्तम मुहूर्त में पूजा करके कार्य आरम्भ कर दिया गया है, द्वारकापीठ के शिविर में पूरे पर्व के दौरान अनेंको धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन होंगे । पूज्यपाद द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज के दर्शन का लाभ सबको मिलेगा।

 

ज्योतिष्पीठ शिविर के कुम्भ मेला प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी ने बताया कि 100 करोड से अधिक सनातन धर्मियों के लिए ये सबसे बडा पर्व है , इस महापर्व पर ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के सान्निध्य पूरे मास धार्मिक विषयों पर निर्णय हेतु परमधर्मसंसद् के अनेकों सत्र होंगे जिसमें सभी धार्मिक समसामयिक विषयों पर शंकराचार्य जी महाराज अपना निर्णय सुनाएंगे।

 

भूमिपूजन के कार्यक्रम में स्वामी विद्याचैतन्य जी, स्वामी विचित्रानन्द जी, अपर मेलाधिकारी श्री विवेक चतुर्वेदी जी,उप मेलाधिकारी श्री विवेक शुक्ल जी,संजय ममगाई जोनल अधिकारी,लवकुश महाराज,देवेंद्र त्रिपाठी पीलीकोठी,अवधेश त्रिपाठी,अनूप त्रिपाठी रईस चंद्र शुक्ला,रवि उपाध्याय,आलोक पांडे रघुनाथ द्विवेदी,रामचंद्र शुक्ल,विद्याकांत पाण्डेय, संजय मिश्र,रामसजीवन शुक्ल,पशुपतिनाथ पंडा, नीरज शुक्ला एडवोकेट चन्दन तिवारी,योगेश शुक्ल,दीपेन्द्र नायक, आर्य शेखर ,विकास दुबे, राजेश मिश्रा,उदित त्रिपाठी,सोमजी शास्त्री दशामेध मंदिर आदि अनेकों भक्तजन उपस्थित रहे।

 

उक्त जानकारी परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय के माध्यम से प्राप्त हुई है।

 

प्रेषक

संजय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी।

परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।

 

 

 

 

*घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*पैसों के लालच में अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम*

 

*कोतवाली पटेलनगर*

 

 

दिनांक 30/11/2024 की सुबह थाना पटेल नगर को सूचना मिली कि यमुनोत्री विहार फेस 2 चंद्रबनी में एक किराए के मकान पर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकार सदर व प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला, प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करना प्रकाश मे आया। मृत व्यक्ति की पहचान मंजेश कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांजा माजरा खेड़ी जिला हरिद्वार के रूप में हुई। उक्त मकान के मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल से पूछताछ मे पता चला कि उनके द्वारा विगत दो माह से अपने मकान के ऊपर एक कमरा सचिन पुत्र नरेश कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार को किराये पर दिया था तथा उक्त कमरे मे उसके एक साथी अर्जुन का भी आना जाना था।

 

दिनांक 29-11-2024 की रात्रि मे उक्त कमरे मे सचिन व अर्जुन के साथ मृतक मंजेश भी रुका था तथा घटना के बाद से ही सचिन और अर्जुन अपने कमरे से फरार थे, जिनके फोन नम्बर बन्द है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर उनको मौके पर बुलाया गया तथा प्रारम्भिक पूछताछ मे पता चला कि मृतक प्रोपर्टी का काम करता था तथा अर्जुन मृतक के साथ काफी समय से काम कर रहा था।

 

घटना के सम्बन्ध मे मृतक मंजेश के भाई सचिन कुमार द्वारा अर्जुन व सचिन द्वारा उसके भाई मंजेश की हत्या करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर पर सचिन व अर्जुन उपरोक्त के विरुद्व हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर थाना पटेलनगर व SOG देहरादून की अलग-अलग टीमो का गठन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों को रवाना किया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त गणो की तलाश हेतु सर्विलांस व मुखविरों की सहायता से पतारसी / सुरागरसी की गई तो टीम को जानकारी मिली कि घटना के बाद सुबह के समय पुलिस को देखकर दोनो अभियुक्त मकान के पीछे से छत से नीचे कूद गये थे, जिसमे सचिन के पैर मे चोट आयी थी, जो भगवानपुर अस्पताल मे अपना प्रारंभिक उपचार कराने के बाद आगे के उपचार के लिए सहरानपुर गया है, उक्त सूचना पर तत्काल एक टीम को सहरानपुर रवाना किया गया, जहाँ पुलिस टीम को जानकारी मिली कि सचिन को अपने पीछे पुलिस के आने की जानकारी मिलने पर वह गिरफ्तारी से बचने के लिए देहरादून कोर्ट मे सरेंडर होने के लिए वापस देहरादून गया है, जिस पर तत्काल जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सचिन को चेकिंग के दौरान आशारोड़ी के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर मंजेश की गला घोट का हत्या किया जाना स्वीकार किया गया।

 

 

*पूछताछ के विवरण :-*

 

पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में भगवानपुर थाने से वह हत्या के मुकदमें में जेल गया था, जिसमे कुछ महिने पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ है। जेल मे उसके अन्य साथियों के माध्यम से उसकी जान-पहचान अर्जुन नाम के एक व्यक्ति से हुई। अर्जुन भी वर्ष 2019 मे डोईवाला मे एक हत्या के मामले मे जेल गया था और एक साल पहले जमानत पर बाहर आया था। अर्जुन द्वारा अभियुक्त को मंजेश नाम के एक पोर्पर्टी डीलर के साथ काम करने तथा मंजेश द्वारा ही उसका खर्चा उठाने की बात बतायी गयी। अभियुक्त भी देहरादून मे रेपिडो का काम कर रहा था और उसने यमनोत्री विहार फेज-2 मे एक कमरा किराये पर लिया था जहाँ अक्सर अर्जुन उसके साथ खाने पीने के लिए बैठता था। घटना से चार-पाँच दिन पहले अर्जुन द्वारा अभियुक्त को बताया गया कि मंजेश ने पोर्पर्टी मे अच्छा पैसा कमा रखा है तथा उसकी प्रॉपर्टी का सारा काम वह ही देखता है। मंजेश के अकाउन्ट मे 38 लाख रुपये है, जिसकी सारी डिटेल उसके पास है, यदि अभियुक्त उसका साथ दे तो दोनों मंजेश को मारकर उसके सारे पैसे निकाल सकते है, जिसे दोनो आधा आधा बाट लेंगे। अर्जुन की बातों से जल्दी पैसा कमाने के लालच मे आकर अभियुक्त द्वारा मजेश की हत्या करने मे हामी भर दी, उसके बाद अर्जुन द्वारा एक-दो बार मंजेश से अभियुक्त की मुलाकात कराई।

 

योजना के मुताबिक दिनांक 29-11-2024 की रात दोनो अभियुक्तो ने मंजेश को अर्जुन के कमरे मे बुलाया, जहाँ पहले तीनों ने बैठकर शराब पी तथा रात करीब 11 बजे जैसे ही मंजेश अपने घर के लिए कमरे से निकला, दोनो अभियुक्तो ने मिलकर उसके हाथ पैर पकड़ लिए तथा उसका गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया तथा पास पड़े जूते के फीते से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।

 

घटना में फरार अन्य अभियुक्त अर्जुन की तलाश हेतु पुलिस टीमो द्वारा लगातार दबिशे दी जा रही है।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

सचिन कुमार पुत्र स्व श्री नरेश कुमार निवासी निकट गैस प्लान्ट भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष

 

*आपराधिक इतिहास*

 

1- मु0अ0सं0- 557/22 धारा 302, 147, 148, 149, 34, 120B ipc थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार

2- मु0अ0सं0- 275/18 धारा 307, 147, 148, 149, 506 ipc थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार

3- मु0अ0सं0- 129/18 धारा 307, 147, 148, 149, 504, 506, ipc थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार

 

*पुलिस टीम:-*

 

1- नि० कमल कुमार लुंठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर

2- उ०नि० मनमोहन सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक

3- उ०नि० देवेश कुशल चौकी प्रभारी आईएसबीटी

4- उ०नि० दीन दयाल सिंह

5- उ०नि० धनीराम पुरोहित

6- हे०कां० मनोज कुमार

7- हे०कां० दीप प्रकाश

8- हे०कां० सुनीत कुमार

9- कां० अरशद अली

10- कां० विकास कुमार

 

*एसओजी टीम:-*

 

1- उ०नि० कुंदन राम

2- कां० ललित कुमार

3- कां० विपिन कुमार

4- कां० पंकज कुमार

5- कां० आशीष शर्मा

6- हे०कां० किरण कुमार