बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा

  • ऐन मैरी स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक समारोह सम्पन्न

देहरादून। ऐन मैरी स्कूल का वार्षिक समारोह का धूमधाम से मनाया गया। ‘खुशियों की दुनिया’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय समारोह में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली रंगमंच समेत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।

सोमवार को जीएमएस रोड स्थित स्कूल परिसर में समारोह का शुभारंभ सेवा संकल्प फाउंडेशन की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्म पत्नी गीता धामी, स्कूल के सचिव जितेंद्र जोशी, अध्यक्ष अनुराधा जोशी ने किया। बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती धामी ने बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा। उन्होंने प्रत्येक बच्चे में सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए स्कूल के निरंतर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा अपने स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाना बड़ी उपलब्धि है। निदेशक अंकिता जोशी ने कहा कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए शिक्षा के साथ—साथ मानवीय मूल्यों और संस्कार पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने स्कूल पर भरोसा जताने के लिए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समृद्ध 40 साल की विरासत के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिये आम जन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा दिया। समारोह में बच्चों ने अपने प्रस्तुति में आनंद, रचनात्मकता और कार्यक्रम के विषय के अनुरूप सार्थक संदेश दिया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य पल्लवी गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों और पिछले वर्ष की गई नई पहलों पर प्रकाश डाला गया। समारोह में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *