रोबोटिक्स और एआई के प्रोजेक्ट्स रहे आकर्षण का केंद्र

  • एसबीपीएस में साइंस एक्सीबिशन “एनस्टाइन ऑफ टोमोरो” का आयोजन

देहरादून।  सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में बुधवार को साइंस एक्सीबिशन “एनस्टाइन ऑफ टोमोरो” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और उत्सुकता बढ़ाना था।

बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एडिशनल डायरेक्टर एससीईआरटी और चीफ एजुकेशन ऑफिसर प्रदीप रावत सेवानिवृत ने किया।  एक्सीबिशन में गर्ल्स इंटर कॉलेज बंजारावाला समेत अन्य सरकारी संस्थानों के 250 से अधिक बच्चों ने उत्साह के भाग लिया। सरकारी स्कूल के अधिकांश बच्चों ने रोबोटिक्स और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के प्रोजेक्ट्स में उत्सुकता दिखाई।

एग्जीबिशन में पांचवीं से आठवीं तक के बच्चों ने साइंस प्रोजेक्ट, रोबोटिक्स प्रोजेक्ट, और से अधिक बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। मुख्य अतिथि प्रदीप रावत ने रोबोटिक्स के प्रोजेक्ट्स की खूब ज्यादा सराहना की। साथ ही भविष्य की आवश्यकताओ को देखते हुए स्कूल के अनुकूल प्रयासों की सराहना की। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दूसरे स्कूल के बच्चों से उत्साहपूर्वक बातचीत की और अपने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा की।

इस साइंस एक्सीबिशन का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति उत्सुकता बढ़ाना और उन्हें नई खोज करने के लिए प्रेरित करना था। इस मौके पर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी, प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल, और समस्त टीचर्स और स्टाफ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *