जल जीवन मिशन कार्यालय पर ठेकेदारों ने जड़ा ताला 

  • जल जीवन मिशन कार्यालय ठेकेदारों का धरना-प्रदर्शन 
  • जल जीवन मिशन मे ठेकेदारों की धन की मांग
 देहरादून। देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने इंदर रोड स्थित जल जीवन मिशन कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही भुगतान में हो रही देरी पर ठेकेदारों ने जल जीवन मिशन कार्यालय में ताला जड़ दिया।
एसोसिएशन ने मिशन डायरेक्टर (आईएएस) विशाल मिश्रा को ज्ञापन देकर ठेकेदारों को जल्द भुगतान करने की मांग उठाई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन को धरातल पर उतारने के लिए ठेकेदारों ने अपनी निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक कार्य किया है। ठेकेदारों को समय-समय पर आश्वासन दिया गया कि जियो-टैगिंग पूर्ण होने के पश्चात भुगतान किया जाएगा। अब यह सूचित किया जा रहा है कि Unique ID Mapping पूर्ण होने के बाद ही भुगतान संभव होगा।  इस प्रकार ठेकेदारों को विगत दो वर्षों से भुगतान नहीं किया गया है, जिससे सरकार की मंशा स्पष्ट प्रतीत नहीं हो रही है। ऐसी परिस्थितियों में ठेकेदार गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं की निर्धारित समय-सीमा समाप्त हो जाने के उपरांत भी ठेकेदारों को उनका रखरखाव एवं संचालन जारी रखने के लिए बाध्य किया जा रहा है। वर्तमान में योजनाओं की मॉनिटरिंग भी ठेकेदारों द्वारा ही करवाई जा रही है जिन स्थानों पर अभी तक जलापूर्ति प्रारंभ नहीं हो पाई है, वहां स्थानीय जनता द्वारा कनेक्शन उखाड़ दिए गए हैं। इसके बावजूद ठेकेदारों से योजनाओं का संचालन जारी रखने की अपेक्षा की जा रही है। उन्होंने ठेकेदारों का जल्द भुगतान किया जाए, ताकि ठेकेदारों को अनावश्यक आर्थिक संकट से राहत मिल सके और योजना के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।
धरना-प्रदर्शन में जेपी अग्रवाल, ध्रुव जोशी, यशपाल चौहान, सुनील गुप्ता, सचिन मित्तल, अंकित सालार, जगजीत सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *