‘मेरा वृक्ष मेरा मित्र’ मंत्र के साथ पौध रोपण का निर्णय

  • मंत्रम संस्था की आम सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा

देहरादून। मंत्रम संस्था के बार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में संस्था के कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया गया।

सोमवार को राजेन्द्र नगर स्थित कार्यालय में आयोजित आम सभा में संस्था के सचिव नवीन चन्द्र जोशी ने जोाी विगत वर्ष में हुए कार्यक्रमों एवं अभियानों से अवगत कराया। वहीं कोषाध्यक्ष डा. कुमुद उपाध्याय ने आय—व्यय का विवरण दिया। संस्था के अध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने आगामी कार्यक्रमों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आने वाले साल में पौधरोपण, नशामुक्ति अभियान, स्वास्थ्य शिविरों, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जल संरक्षण एवं जल की शुद्धता पर जागरूकता कार्यक्रम, लोकगीत एवं लोक वाद्य यंत्र पर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री जोशी ने कहा कि इस वर्ष पौधारोपण अभियान मेरा वृक्ष मेरा मित्र स्लोगन के साथ चलाया जाएगा जिसमें पौधे लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से तिलक राज गुप्ता, अंकित जोशी, मनोज त्रिपाठी, अजय मोहन सेमवाल, विकास सिंह राणा, विवेक पंवार, हरीश बनकोटी आदि मौजदू थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *