दिव्यांग बच्चों को समर्थन और प्यार की जरूरत

  • लर्निंग ट्री स्पेशल स्कूल का वार्षिक खेल दिवस आयोजित
  • बाधा दौड़, थ्रो बॉल में बच्चों ने उत्साह से लिया भाग

देहरादून। लर्निंग ट्री स्पेशल स्कूल का वार्षिक खेल दिवस सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया। खेल दिवस में दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ सहभागिता की।

रविवार को हरिद्वार बाईपास स्थित एसबीपीएस परिसर में खेल दिवस समारोह का शुभारंभ बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने किया। बतौर मुख्य अतिथि श्री बलूनी कहा कि दिव्यांग बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए समर्थन और प्यार की जरूरत होती है। दिव्यांग बच्चे बेहद संवेदनशील होते हैं। ऐसे में प्रोत्साहन देकर उनके जीवन में भी खुशियां लाई जा सकती हैं। श्री बलूनी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल का भी विकास करते हैं। विशिष्ट अतिथि स्पेशल ओलंपिक्स उत्तराखंड के खेल निदेशक जगदीश चौहान ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक्स के माध्यम से विशेष बच्चों को मंच प्रदान किया जा रहा है। डा. शिवानी कोटनाला ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। एसबीपीएस परिसर में आयोजित खेल दिवस में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दिव्यांग एथलीटों ने बाधा दौड़, थ्रो बाल समेत विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में लर्निंग स्कूल की डायरेक्टर डा. शिवानी कोटनाला, लर्निंग ट्री के चेयरमैन आरपी थपलियाल ने विजयी एथलीटों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर एसबीपीएस के प्रिंसिपल पंकज नौटियाल समेत अनेक शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *