- उत्तरांचल विवि में आन लाइन एवं डिस्टेंस मोड के 2361 को मिली उपाधि
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय का दो दिवसीय दीक्षांत समारोह शुरू हो गया। पहले दिन आनलाइन एवं डिस्टेंस मोड से शिक्षा ग्रहण करने वाले 2361 लोगों को उपाधि प्रदान की गई। समारोह में एक आजीवन प्लेसमेंट सेवा ऐप भी लांच किया गया।
बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद आडिटोरियम में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विवि के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने उपाधि प्रदान की। उपाधि हासिल करने वालों में कई उम्रदराज अपने नाती—पोते के साथ डिग्री लेने पहुंचे हुए थे। नौजवानों से लेकर 71 वर्ष तक के उम्रदराज भी दिखाई दिये। नाती—पोतों संग उम्रदराज और दुध मुंहों को गोद मे लेकर पहुंची माताओं को डिग्री पाता देख पूरा आडीटोरियम तालियों से गूंज ज उठा। कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि ने सेंटर फार अन लाईन एण्ड डिस्टेंस एजुकेशन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विवि की उपाध्यक्ष अंकिता जोशी ने कहा कि एआई व प्रतिस्पर्धा के दौर में आन लाईन शिक्षा समय के सदुपयोग और व्यक्ति के स्र्वागिण विकास का सर्वाेत्तम साधन है। इससे पूर्व रजिस्ट्रार डा. अनुज राणा के नेतृत्व में पारम्परिक जुलूस के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर विवि संचालन समिति की उपाध्यक्ष अनुराधा जोशी, उपकलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, निदेशक प्रितम डे, प्रो. कार्तिके गौड$, प्रो. प्रदीप सूरी, प्रो. सोनल शर्मा, डा. नितिन डुकलान समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।