देहरादून। ग्राफिक एरा में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रबंधन कौशल और आधुनिक डिजिटल टूल्स का प्रशिक्षण दिया गया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ग्रामीण अभियंत्रण के इंजीनियरो के लिए दस दिन की कार्यशाला चली। कुलपति डॉ. अमित आर. भट्ट ने कहा कि आज के प्रशिक्षित इंजीनियर ही देश के भविष्य और आधारभूत ढांचे के निर्माता हैं, इसलिए उन्हें सर्वोत्तम तकनीकी और प्रबंधन ज्ञान से सशक्त करना आवश्यक है।
दस दिवसीय कार्यशाला के दौरान इंजीनियरों को तकनीकी एवं प्रबंधन से जुड़े विषयों पर गहन और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ऑटोकैड द्वारा 2डी ड्रॉइंग, भवन नियोजन की आधुनिक अवधारणाएँ, उन्नत सर्वेक्षण तकनीकें, जीपीएस-जीआईएस आधारित डेटा विश्लेषण, परियोजना प्रबंधन, सीपीएम-पर्ट के माध्यम से समय प्रबंधन, डिजिटल टूल्स का प्रभावी उपयोग तथा चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स से कार्य प्रक्रिया को सरल और अधिक दक्ष बनाने की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमैंट और डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक्स डा. प्रमोद नायर, स्कूल ऑफ मैनेजमैंट के हेड डा. विशाल सागर, डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के हेड अनूप बहुगुण, सुप्रिटेंडेंट अनूप बहुगुणा, इंजीनियर एल. पी. भट्ट, शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. श्वेता चौहान ने किया।