46 करोड़ की विकास परियोजनाआें का शिलान्यास व लोकार्पण

 

  • नगर निगम देहरादून ने धूमधाम से मनाया 27वां स्थापना दिवस, भव्य समारोह
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में की शिरकत

देहरादून। नगर निगम देहरादून ने मंगलवार को अपना 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। जिस उपलक्ष में नगर निगम परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर सीएम ने देहरादून महानगर में 46 करोड$ रुपये विकास परियोजनाआें का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम कार्मिकों को भी समारोह में सम्मानित किया गया है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 27 वर्षों में देहरादून नगर निगम ने नागरिक सुविधाआें के विस्तार और आधुनिक शहरी प्रबंधन के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल करते हुए देहरादून को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित नगर के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कहा कि देहरादून नगर निगम स्थापना दिवस का ये अवसर उन उपलब्धियों का उत्सव मनाने के साथ—साथ आने वाले समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विकास के सपनों को धरातल पर साकार करने का भी है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश—प्रदेश में अनेकों परियोजनाआें के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के विकास को नई दिशा प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार देहरादून को एक आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
देहरादून में जहां एक आेर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर में ठोस कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। वहीं स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना, अमृत मिशन, खुले में शौच मुक्त अभियान और लीगेसी वेस्ट प्रबंधन जैसी जनकल्याणकारी योजनाआें के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि देहरादून को आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल शहर के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम द्वारा सम्पन्न कराए जा रहे विकास कार्यों का भी विवरण प्रस्तुत किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली, विधायक उमेश शर्मा काऊ, नगर आयुक्त नमामी बंसल आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *