- विधायक खजान दास ने किया मेले का शुभारंभ
- आकर्षक खरीदारी के लिए रहेगा यह ट्रेड फेयर
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर मेले का शानदार ढंग से आगाज है। विधायक खजान दास दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल कै ग्राउंड में आयोजित मेले में विधायक खजान दास ने कहा कि मेलों से आमजन को भरपूर मनोरंजन एवं आकर्षक खरीदारी करने का सुनहरा अवसर मिलता रहता है। वहीं महोत्सव तथा मेले हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर को भी प्रचारित एवं प्रसारित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि एक ही मेले में हम सभी को देश के विभिन्न राज्यों के आकर्षक एवं भव्य सामान एवं साथ ही स्वादिष्ट नाना प्रकार के व्यंजनों का आकर्षक जायका भी प्राप्त हो जाता है । विधायक खजान दास ने कहा कि भारत के भिन्न भिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक भी मेलो के माध्यमों से देखने एवं समझने को मिलती है ।
मेले के मुख्य आयोजक एवं भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ट्रेड फेयर के उपाध्यक्ष चंदन चैटर्जी ने कहा कि ट्रेड फेयर सात देशों के बेहतरीन स्टॉल मेले में आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। ग्रैंड ट्रेड फेयर के आयोजन से व्यापार और रोजगार समेत स्थानीय उद्यमियों को भी बढ़ावा मिलेगा। ट्रेड फेयर में सात देशों और 15 राज्यों के उद्यमी प्रतिभाग कर रहे हैं। कुल 200 स्टॉल मेले में लगे हैं । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल पुरी, मेला आयोजक एएस राणा ने भी अपने विचार किए।