- अपर जिलाधिकारी ने दिए शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 88 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश भूमि संबंधी मामलों से जुड़ी थीं। इसके अलावा आपसी विवाद, सामाजिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित शिकायतें भी सामने आईं।
जनता दर्शन में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मामलों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। कार्यक्रम के दौरान नई बस्ती, चंदरनगर निवासी एक बुजुर्ग दंपति ने अपने पुत्र द्वारा मारपीट एवं मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को भरण-पोषण अधिनियम के अंतर्गत वाद दायर कराने के निर्देश दिए।
प्रगति विहार विकास संस्था (अजबपुर) द्वारा प्रस्तुत शिकायत में लेन नंबर-6 स्थित खाली प्लॉट पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने का प्रयास किए जाने की बात कही गई। इस पर नगर निगम एवं तहसीलदार सदर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत चकजोगीवाला के निवासियों ने समाज की भूमि तथा 18 मीटर चौड़े नाले पर अवैध कब्जे की शिकायत की। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराने हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शास्त्री नगर, डाकरा कैंट निवासी निर्मला देवी ने अपने पति के वर्ष 2012 से लापता होने का उल्लेख करते हुए उन्हें मृत घोषित कर कैंट बोर्ड से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने का अनुरोध किया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून कैंट को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, उप जिलाधिकारी मुख्यालय अपूर्वा सिंह, उप नगर आयुक्त नगर निगम संतोष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।