तकनीकी युग में बच्चों को खेलों से जोडऩे की जरूरत

  • बलूनी पब्लिक स्कूल केशोवाला में धूमधाम से मना वार्षिक स्पोट्र्स डे
  • बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियों से मन मोह

देहरादून। बलूनी पब्लिक स्कूल केशोवाला में वार्षिक स्पोट्र्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के बच्चों ने उत्साह के साथ विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल। इस दौरान बीपीएस के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने लोका लोका एवं बादल पर पांव गीत पर सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

मंगलवार को केशोवाला स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में स्पोट्र्स डे का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रसिद्ध बाडीबिल्डर एवं फिटनेस कोच प्रतिभा थपलियाल ने किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभा धामी ने कहा कि मौजूदा तकनीकी युग में विभिन्न प्रकार के गैजेट्स में व्यस्त बच्चों को खेलों से जोड़ने की जरूरत है। इससे बच्चों का बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास पूर्ण रूप से होगा। उन्होंने छात्र परिषद के पदाधिकारियों से भी वार्ता की। बतौर विशिष्ट अतिथि बीडीसी मेंबर महजबीन एवं भूपेश थपलियाल ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। इससे पूर्व बच्चों ने 50 मीटर, फ्राग, लेमन स्पून आदि दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान अभिभावकों द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेना बच्चों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र रहा। विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डा. प्रांजलि पुरोहित भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर कविलास नेगी, कुर्बान अली, नीतीश बलूनी, अकादमिक समन्वयक आवृत्ति पुरोहित पोखरियाल, मंदीप बडोनी समेत शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र मौजूद थे। संचालन सांस्कृतिक समिति की सदस्य ऋचा शैली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *