कफनी सदन ने लगातार तीसरी बार जीती कॉक हाउस ट्राफी

  • बलूनी पब्लिक स्कूल केशोवाला में उत्साह के साथ मनाया गया स्पोट्र्स डे

देहरादून। बलूनी पब्लिक स्कूल केशोवाला में स्पोट्र्स डे धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं ने लोक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियों से अतिथियों को लोक कला की झलक दिखाई।

बुधवार को स्पोट्र्स डे पर बतैार मुख्य अतिथि सर्तकता विभाग में डीएसपी हर्षवर्धिनी सुमन, विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा विशेषज्ञ एसके अग्निहोत्री ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। स्पोट्र्स कैप्टन प्रणवी भट्ट और अनुराग सिंह ने मशाल के साथ दौड़ पूरी की। इसके बाद बच्चों ने प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी हर्षवर्धिनी सुमन ने बच्चों को खेल और पढ़ाई में तालमेल बना कर रखने के टिप्स दिए। विशिष्ट अतिथि श्री अग्निहोत्री ने बच्चों से अपने लक्ष्य के ओर प्रतिबद्ध रहने को कहा। स्कूल मैनेजमेंट से नीतीश बलूनी ने कहा कि पढ़ाई की तरह खेल भी जीवन में आगे बढऩे के लिए जरूरी है। उप प्रधानाचार्य डा. प्रांजलि पुरोहित भट्ट ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए संविधान दिवस की बधाई दी। इस दौरान उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सभी सदन के छात्रों ने उत्तराखंड के रोमांचक खेल, महान विभूतियों, रामलीला और नंदा देवी राजजात की झलक झांकी के रूप प्रस्तुत की। विगत दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी कफनी सदन कॉक हाउस ट्राफी का विजेता बना। विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल से सम्मानित किया गया। बलूनी स्कूल के संस्थापक सदस्य जेपी बलूनी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया। इससे पूर्व समन्वयक आवृत्ति पुरोहित पोखरियाल ने छात्रों को शपथ दिलाई।
इस मौके पर डा. केसी पुरोहित, रेखा बलूनी, कविलास नेगी, प्रदीप भट्ट, मंदीप बडोनी समेत शिक्षक, अभिभावक व छात्र मौजूद थे। संचालन सांस्कृतिक समिति की सदस्य ऋचा शैली द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *