जूनियर वर्ग में केवि एएफएस कानपुर व सीनियर वर्ग में केवि ओएफडी रहा विजेता

  • केवि आईएमए में एआई विद्यासेतु हैकथॉन 1.0 का समापन

देहरादून। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय (भारतीय सैन्य अकादमी) में आयोजित एआई विद्यासेतु 1.0 हैकथॉन का समापन हो गया। समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मंगलवार को हैकथॉन के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने अपनी तकनीकी दक्षता व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में केवि एएफएस चकेरी (कानपुर) ने प्रथम, केवि एएफएस गोरखपुर ने द्वितीय, केवि गोमती नगर (लखनऊ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में केवि ओएफडी रायपुर (देहरादून) पहले, केवि एसएसजी सीआईएसएफ सूरजपुर दूसरे एवं केवि उत्तरकाशी तीसरे स्थान पर रहा। वहीं प्रतियोगिता की क्वालिफाइड टीमे जूनियर वर्ग में केवि गोमती नगर (शिफ्ट-1) लखनऊ, केवि टाटानगर (रांची), केवि दुमका (रांची) एवं सीनियर वर्ग में केवि बबीना कैंट (आगरा), केवि सिद्धार्थ नगर, केवि लखनऊ कैंट शामिल है। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह (सहायक आयुक्त केविएस क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलदीप गैरोला (सेवानिवृत्त अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा) मौजूद रहे। फीड बैक सत्र में केवि लखनऊ कैंट की प्रियंका यादव, श्रृष्टि यादव ने शिक्षकों के सहयोग, तकनीकी मार्गदर्शन और आयोजन के श्रेष्ठ व्यवस्था की सराहना की। समारोह में बालिकाओं ने उत्तराखंड से संस्कृति, धरोहर और नवाचार की भावना को जीवंत रूप में व्यक्त करते हुए नृत्य मनमोहक प्रस्तुति दी। प्राथमिक वर्ग के बच्चों की डिजिटलीकरण पर आधारित गीत, नाटक और नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को नई तकनीकी संभावनाओं की झलक से परिचित कराया।
प्रतियोगिता का आयोजन डा. सुकृति रैवानी (उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग), प्राचार्य माम चन्द, उप—प्राचार्य रमेश चन्द व मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा की देखरेख में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *