देहरादून। जीआरडी एकेडमी में सीबीएसई द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
सोमवार को आयोजित कार्यशाला में मुख्य रूप से विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन की तकनीकों से अवगत कराया गया। साथ ही विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के लिए प्रोत्साहित किया गया। ग्रीन वे मार्डन स्कूल की प्रिंसिपल डा. सीमा भूषण एवं माउंट लिट्रा जी स्कूल रुडक़ी के प्रिसिंपल राजेश देवरानी ने विद्यार्थियों के समग्र विकास में मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों को यह भी बताया कि किस प्रकार कक्षा में सकारात्मक और सहायक वातावरण तैयार कर सकते हैं जिससे विद्यार्थियों को भावनात्मक रूप से सशक्त बनाया जा सके। कार्यशाला में शिक्षकों एवं प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।