- जवानों व उनके परिवारों को शिक्षा में स्कालरशिप समेत मिलेगी अन्य सुविधाएं
हरिद्वार। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने भारतीय सेना के साथ ऍमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत एईएसएल के सभी केंद्रों और शाखाओं में प्रवेश लेने वाले सेवारत सैनिकों,सेवानिवृत्त सैनिक, गैलेंट्री पुरस्कार विजेता, दिव्यांग कर्मी तथा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के विद्यार्थियों को स्कालरशिप समेत विशेष लाभ प्रदान किया जाएगा। एमओयू के तहत सिर्फ़ रजिस्ट्रेशन फ़ीस देनी होगी। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कर्मियों के बच्चों एवं
20 प्रतिशत से ज़्यादा विकलांगता वाले कर्मियों और वीरता पुरस्कार पाने वालों के बच्चों के लिए 100 प्रतिशत ट्यूशन फ़ीस माफ़ रहेगी। सेवारत और रिटायर्ड कर्मियों के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत ट्यूशन फ़ीस में छूट है, जो दूसरी स्कॉलरशिप घटाने के बाद लागू होगी।
इन छात्रवृत्तियों के अलावा एईएसएल की पहले से चल रही स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ भी सभी विद्यार्थियों को मिलता है। एईएसएल के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर गरिसा रेड्डी ने कहा कि भारतीय सेना के साथ साझेदारी के माध्यम से हम अपने बहादुर सैनिकों के त्याग का सम्मान करते हुए उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।