एसआईआर के तहत मैपिंग कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

  • डीएम ने की एसआईआर के अंतर्गत मैपिंग कार्यों के प्रगति की समीक्षा 
  • 31 दिसम्बर तक 50 प्रतिशत मैपिंग अनिवार्य रूप से करने का निर्देश 
देहरादून । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मैपिंग में  किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनपद की सभी विधानसभाओं में चल रहे मैपिंग कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि  31 दिसंबर तक प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम 50 प्रतिशत से अधिक मैपिंग लक्ष्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध एवं त्रुटिरहित रूप से संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी एवं अद्यतन बनाना है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ERO/ARO) तथा फील्ड स्टाफ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरि, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी. त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *