- एसबीपीएस में धूमधाम से मनाया ग्रैंड पैरेंट डे
- बच्चों को नैतिक मूल्यों की सीख जरूरी
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में मंगलवार को धूमधाम से ग्रैंड पैरेंट डे का उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने अपने दादा-दादी का स्वागत किया और उनके साथ सेल्फी भी ली। इसके लिए स्कूल में विशेष सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था।
मंगलवार को आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रायपुर ब्लाक देहरादून की बीईओ हेमलता गौड़ ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को क्वालिटी एजूकेशन के साथ ही जीवन मूल्यों की सीख भी देनी चाहिए। उन्होंने एसबीपीएस की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में नैतिक मूल्य और रिश्तों की समझ विकसित होती है।
बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सूबेदार जेपी बलूनी ने बच्चों को कहा कि हमारी परम्परा और संस्कृति विश्व में सबसे अनूठी इसलिए है कि हम रिश्तों की कद्र करते हैं। बड़ों को सम्मान और छोटों को स्नेह देते हैं। इस मौके पर बच्चों ने वेलकम सॉन्ग के साथ अपने दादा-दादी का स्वागत किया और अलग-अलग डांस और नाटक पेश किए। इसमे ईदगाह, गुरु पूजन, नंदा राजजात यात्रा, उत्तराखंड लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुति में के जरिए संदेश दिया गया कि सभी धर्म एक समान हैं। इस दौरान दादा-दादी के लिए अलग से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जिसमें दादा-दादी ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। इस अवसर पर दादा-दादी की अहमियत पर जोर दिया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन में बच्चों के दादा-दादी ने डांस के साथ अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान अरुणा थपलियाल, राजेंद्र सिंह विश्वास, और बीना सजवान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी, प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल, टीचर्स और स्टाफ भी मौजूद थे।