छात्रों नैतिक मूल्यों का पालन करने के लिए किया प्रेरित

  • उत्तरांचल मेडिकल कालेज आफ आयुर्वेद में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

देहरादून। उत्तरांचल मेडिकल कालेज आफ आयुर्वेद एंड रिसर्च (यूएमसीएआर) 2025—26 बैच के विद्यार्थियों का 15 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आयुर्प्रवेशिका शुरू हो गया है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आयुर्वेद की समृद्ध विरासत, अकादमिक संस्कृति एवं संस्थागत मूल्यों से परिचित कराया जाएगा।

बुधवार को इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अरुण त्रिपाठी, उत्तरांचल विवि के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी, कुलपति प्रो. (डा.) धरम बुद्धि, निदेशक डा. अमित भट्ट ने किया। बतौर मुख्य अतिथि डा. त्रिपाठी ने छात्रों को उत्ष्कृटता प्राप्त करने, नैतिक मूल्यों का पालन करने और आयुर्वेद के विकास में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। बतौर विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के रजिस्ट्रार नरेंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त  किये। यूएमसीएआर के निदेशक डा. अमित भट्ट विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण एवं जिज्ञासा की भावना के साथ अपनी आयुर्वेदिक शिक्षा यात्रा शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन पर यूएमसीएआर के प्राचार्य डा. रवि जोशी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डा. कोमल धीमान और डा. सतविंदर कौर ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दीपक प्रसाद रतूड$ी, डा. विभूति चंद्राकर, डा. गोविंद मलिक, डा. कानू आेहरी, डा. ज्योति, डा. सुनीता, डा. विदुषी, डा. विद्यारानी जोशी, डा. सविता पवार, डा. नंदिनी, डा. ऋचा भट्ट, डा. प्रीति, डा. रुपाली पुरोहित, डा. लिप्पी, चंद्रमोहन, माधव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *