छात्र-छात्राओं ने महाकाव्य रामायण की शानदार प्रस्तुति से समां बांधा

  • एन मैरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह 

देहरादून। एन मैरी स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, संगीत और कथावाचन के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण के जरिये रामायण महाकाव्य को खूबसूरती से प्रस्तुत किया।

रविवार को समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एन मैरी स्कूल की अध्यक्ष अनुराधा जोशी, विशिष्ट अतिथि स्कूल सचिव जितेंद्र जोशी, निदेशक अंकिता जोशी, प्रधानाचार्य पल्लवी गुप्ता ने किया। समारोह में छात्रों ने रामायण का मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया जिसमें सत्य, भक्ति, साहस और धर्म जैसे शाश्वत मूल्यों को दर्शाने वाले प्रमुख प्रसंगों को चित्रित किया गया। छात्रों के आत्मविश्वास, समन्वय और भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। निदेशक अंकिता जोशी ने समारोह गौरवशाली 40 साल की विरासत का उत्सव है। संस्थान शिक्षा, मूल्यों और समग्र विकास पर जोर देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने अभिभावकों के निरंतर विश्वास और समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *