- विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
देहरादून। सन वैली स्कूल का वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न खेलों में प्रदर्शन किया।
रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किंडरगार्डन के नन्हें मुन्ने बच्चों के बलून वॉक से हुआ। मार्च पास्ट में छात्रों ने अनुशासन व समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके बाद अशोका, अकबर, कनिष्का और मौर्याइन सदनों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, रिले रेस, रस्साकशी व अन्य स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने मनमोहक योग डांस, कक्षा प्रथम के छात्रों ने संगीतमय पीटी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके अलावा ड्रम, पीटी, कराटे, योगा व एरोबिक्स में छात्रों ने प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा अरोड़ा ने प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक पवन वासु, सोनू कुंद्रा प्रधानाचार्य समरवैली स्कूल, एसोसिएट निदेशक पारुल गोयल, विद्यालय के डीन ऑफ स्पोट्र्स प्रिंस आदि मौजूद थे।