एक ही एक्शन इतना प्रभावी हो, कि पुनः प्रवर्तन करना न पड़ेः डीएम 

    अवैध खनन के विरूद्ध सख्त एक्शन लेने के दिए निर्देश   अवैध खनन की…

 

 

*नशा तस्करों पर दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक*

 

 

 

*फैक्ट्री के मालिक सहित 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा मे नशीली दवाईयाँ तथा सिरप हुए बरामद*

 

*अभियुक्तों द्वारा नशे की सामाग्री तैयार करने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का किया जा रहा था इस्तेमाल*

 

*फैक्ट्री का संचालक बेहद शातिर किस्म का है अपराधी, डिमांड के हिसाब से ही करता था नशीली दवाइयां का निर्माण*

 

*पकड़े जाने के डर से कभी भी नशीली दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था अपने पास*

 

*अभियुक्त द्वारा पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान सीखा था नकली दवाइयां बनाने का काम*

 

*कंपनी में काम करने के दौरान डिमांड तथा दवाइयों की सप्लाई की अभियुक्त को हो गयी थी जानकारी*

 

*थाना सहसपुर*

 

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

 

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सहसपुर क्षेत्र में स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे अवैध नशीली दवाईयो एवं सिरप बनाये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा थाना सहसपुर पुलिस तथा एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा औषधि/एफडीए विजिलेन्स team (drugs deptt team) देहरादून को साथ मे लेकर दिनांक 05.12.2024 को लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग में छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाइयां तथा सिरप बरामद की गई। मौके से पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार सहित 02 अन्य अभियुक्तो शिवकुमार तथा रहमान को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के उनके द्वारा 02 अन्य अभियुक्तों ऋषभ जैन व कन्हैया लाल के भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल होने की जानकारी मिली, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

 

*पूछताछ के विवरण*

 

पूछताछ में फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करता था, जिसके मालिक द्वारा उक्त फैक्ट्री में अवैध रूप से नशीली दवाइयां बनाई जाती थी, जिस कारण अभियुक्त को उक्त दवाइयों की सप्लाई तथा डिमांड की पूरी जानकारी थी। 03 वर्ष पूर्व उक्त फैक्ट्री के मालिक उस्मान को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद अभियुक्त द्वारा वर्ष 2023 में ग्रीन हर्बल कंपनी के नाम से फूड लाइसेंस लिया गया था, जहाँ वह फूड लाइसेन्स की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने का काम करता था। अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो डिमांड के हिसाब से उक्त दवाइयों का निर्माण कर तत्काल उन्हें आगे सप्लाई कर देता था तथा पकड़े जाने के डर से कभी भी अपने पास किसी प्रकार की नशीली दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था। अभियुक्त द्वारा नशे की सामग्री बनाने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का प्रयोग किया जा रहा था।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

 

1- संजय कुमार पुत्र सहेन्दर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर, थाना बड़गांव जिला सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र-39 वर्ष हाल निवासी टीचर कॉलोनी, सहसपुर, देहरादून

2- शिवकुमार पुत्र राजवीर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी उपरोक्त हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून।

3- रहमान पुत्र शोएब खान उम्र 38 वर्ष निवासी मूल ग्राम भूसी, थाना साहबगंज, जिला चंदौली, हाल निवासी परवल उम्मेदपुर, प्रेमनगर, देहरादून

 

*वांछित अभियुक्त :-*

 

1- कन्हैया लाल पुत्र मोर मुकुट सिंह निवासी चाय बाग अम्बीवाला, विकासनगर, देहरादून हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून

2- ऋषभ जैन निवासी हरिद्वार

 

*बरामदगी विवरण :-*

 

1- 900 कैप्सूल (Paracetamol Dicyclomine Hydrochloride & Tramadol hydrochloride Capsules)

2- 694 टेबलेट (Buprenorphine 2mg & Naloxone 0.5 mg Sublingual Tablets USP)

3- 327 टेबलेट (Tramadol Hydrochloride 100mg)

4- 192 बोतल Syrup (LYKAREX-TM Syrup 100 ml)

5- 400 भरी बोतलें बिना रैपर

6- 31 खाली रैपर (Buprenorphine 2mg & Naloxone 0.5 mg Sublingual Tablets के)

7- 311 खाली रैपर Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup XCOF-T Syrup 100 ml.

 

*पुलिस टीम :-*

 

*थाना सहसपुर*

 

1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर

2- व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर

3- उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, थाना सहसपुर

4-उ0नि0 अमित कुमार थाना सहसपुर

5-अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार, थाना सहसपुर

6- का0 नरेश पन्त, थाना सहसपुर

7-का0 विकास त्यागी थाना सहसपुर

8-का0 राजबीर, थाना सहसपुर

9- का0चा0 मोहन राम

 

*एएनटीएफ/विजिलेन्स टीम, देहरादून*

 

1- श्री मानवेन्द्र राणा, औषधि निरीक्षक देहरादून

2- श्री रविन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ देहरादून

3-उ0नि0 जगदीश रतूडी (एफडीए विजलेन्स सैल )

4-कानि0 संजय सिंह (एफडीए विजलेन्स सैल)

5-का0 एहसान (एएनटीएफ)

6-का0 प्रदीप (एएनटीएफ)

 

देहरादून पुलिस ने शुरू किया देश के कोने- कोने में युवाओं/स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से सम्वाद

👉*यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले स्टूडेंट्स/युवाओं के चालान के साथ- साथ पेरेंट्स को भी अपने नौनिहालों को समझाने के लिए प्रेरित करने का अभियान हुआ शुरू*

👉*अभियान की शुरुआत करने तथा युवाओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने स्वयं सड़कों पर उतरे एसएसपी देहरादून*

👉*नियमो का उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें भी अपने स्तर से युवाओं की कॉउंसलिंग कर उन्हें यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए किया प्रेरित*

👉*तेज रफ्तार, बिना हेल्मेट आदि में अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाने वाले यूथ को पुलिस द्वारा समझाया भी जा रहा, साथ ही पेरेंट्स को भी अवगत कराया जा रहा, आने वाले दिनों में कुछ एनजीओ को भी on spot counseling के लिए पुलिस के साथ रखा जायेगा, जो युवाओं के साथ साथ पेरेंट्स से भी बात करेंगे :एसएसपी देहरादून*

हिम वार्ता लाइव डेस्क

जनपद देहरादून में घटित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण में अधिकतर दुर्घटनाओं में युवा वर्ग के शामिल होने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, विशेषकर युवा वर्ग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है, साथ ही एक नई पहल की शुरुआत करते हुए सभी अधिनस्त अधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ मौके पर उनसे उनके परिजनों का नंबर लेकर उनके परिजनों से वार्ता करने तथा उनके परिजनों को युवाओं द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने व दूसरों के जीवन को खतरे में डालने के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परिजनों को अपने स्तर से बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

उक्त अभियान की शुरुआत करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं सड़कों पर उतरकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करवाई गई, इस दौरान उनके द्वारा मौके से युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें उनके ननिहालों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने जीवन को खतरे में डालने की जानकारी देकर अपने स्तर से भी बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

एसएससी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा मौके से ही नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है तथा उन्हें युवाओं द्वारा नियमो का उल्लंघन करने के संबंध में जानकारी दी जा रही है। आगामी दिनों में पुलिस द्वारा उक्त अभियान में कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को भीअपने साथ रखा जाएगा, जिनके द्वारा मौके पर नियमो का उल्लंघन करने वाले स्टूडेंट्स/युवाओं की काउंसलिंग करते हुए उनके परिजनों से वार्ता की जाएगी, साथ ही जरूरत पड़ने पर परिजनों की भी काउंसलिंग की जाएगी।

 

 

*विगत 02 माह के दौरान ड्रंक एण्ड ड्राइव में 500 से अधिक लोगो को पुलिस ने कराई हवालात की सैर।* 

 

👉*ड्रंक एंड ड्राइव में 508 वाहन किये सीज*

 

👉*सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 2265 लोगो को थाने लाकर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

 

👉*पुलिस एक्ट में चालान कर वसूला 8,20,500/- रू0 का जुर्माना, दी सख्त हिदायत*

 

👉*कार्यवाही में थाना रायपुर रहा अव्वल, खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर वसूला 4,87,250 रू0 का जुर्माना। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी वाहनो को किया सीज*

 

*अभियान जारी*

 

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान विगत 02 माह में दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर) में शराब पीने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी। इस दौरान *खुले में शराब पीने वाले 2265 लोगों का 81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 8,20,500/- रू0 का संयोजन शुल्क* वसूला गया। इसके अतिरिक्त *508 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया तथा सभी 508 वाहनों को सीज* किया गया। इस दौरान *थाना रायपुर द्वारा अन्य थानों की अपेक्षा सर्वाधिक कार्यवाही करते हुए खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर 4,87,250 रू0 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी 145 वाहनों को सीज* किया गया।

डीएम देहरादून की पहल राज्य के किसी जनपद में प्रथम बार विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े समाजसेवी संगठनों, एवं बुद्धिजीवियों ने साझा किया एक मंच।

  देहरादून जिला प्रशासन देहरादून के तत्वाधान में आज आईआरडीटी ऑडिटोरियम में ‘‘डिस्ट्रिक्ट फोरम ऑफ दून,…

 

 

 

 

*एस0एस0पी0 देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर, दून पुलिस की बडी कार्यवाही,*

 

*एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा एस0ओ0जी0 टीम, थाना बसन्तविहार व थाना क्लेमन्टाउन की टीम को किया गया था गठित,अलग-अलग 02 गैग के 06 सदस्यों को दून पुलिस ने किया गया गिरफ्तार*

 

*गैग के 02 गुटो से भारी मात्रो में अवैध असल्हा बरामद, बडी घटना की थी योजना*

 

*गैंग के सदस्यो के वरिरूद्व पूर्व में कई अभियोेग है पंजीकृत*

 

*एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार देने की धोषणा।*

 

*देवभूमि की आबोहवा को किसी भी दशा मे खराब नही होने दिया जायेगा- एसएसपी देहारादून*

 

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक देहरादून को सूचना मिली की देहरादून में 02 गुटो द्वारा पूर्व से ही अपने वर्चस्व को लेकर मनमुटाव चल रहा है। जिसको लेकर दोनो गुटो द्वारा गैंगवार कर देहरादून में बडी घटना को अन्जाम दिया जा सकता है।

उक्त गैगवार की घटना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा एस0ओ0जी0 देहरादून, थाना क्लेमन्टाउन तथा बसन्तविहार को प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उक्त दिशा निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 27.11.2024 को गठित टीम द्वारा आवश्यकत सूचना संकलन कर गुट के 02 टीम में से एक टीम के 03 सदस्यो कोे थाना क्लेमन्टाउन क्षेत्रान्तर्गत आशारोडी व क्लेमन्टाउन से तथा दूसरी टीम को थाना बसन्तविहार क्षेत्रान्तर्गत इन्जिनियरिंग इन्कक्लेव से 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल 01 पिस्टल 315 बोर मय 02 कारतूस व 03 तमन्चा मय 04 कारतूस बरामद किये गये। दोनो गैग के विरूद्व थाना बसन्तविहार व थाना क्लेमन्टाउन में अलग अलग 02 अभियोग पंजिकृत किये गये। गैग के अन्य सदस्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही प्रचलित है। गैग के विरूक्ष समय रहते प्रभावी नही की जाती तो कुछ दिनों बडी घटना होना गैंग के गिरफ्तार सदस्यो द्वारा पूछताछ में बताया गया है। एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

 

*पूछताछ का विवरण* – पूछताछ में गैग के दोनो सदस्यो द्वारा बताया गया कि आसिफ मलिक के विरूद्व इस वर्ष 2024 में थाना क्लेमन्टाउन में धारा 307/34 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट में एक अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें आसिफ मलिक व उसके अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी हेेतु दूसरे गैग के सदस्यों कार्तिक व अन्य के द्वारा दोनो गैग के विवाद के चलते आसिफ मलिक की गिरफ्तारी हेतु विपक्षी पक्ष का समर्थन करने लगा। उक्त प्रकरण में आसिफ मलिक की गिरफ्तारी के पश्चात आसिफ मलिक की मा0 न्यायालय से जमानत होने पर दोनो पक्षो में विवाद बड गया व दोनो पक्ष एक दूसरे से रंजिश रखने लगे। जिसके चलते गैग के द्वितीय टीम के सदस्यो द्वारा प्रथम गैग टीम के सदस्य फरमान के साथ मारपीट की गईं। जिसमें द्वितीय टीम के सदस्यो के विरूद्व थाना पटेलनगर में वादी आसिफ मलिक की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके चलते दोनो पक्षो ने आपस में रंजिश रखतें हुये एक दूसरे के विरुद्ध बडी घटना को अन्जाम देने की योजना बनायी एवं दोनो गैग के सदस्यों द्वारा अवैध असस्लहा एकत्रित कर एक दूसरे गैग के सदस्यो के साथ बडी घटना को वर्चस्व की लडाई में अन्जाम देने की योजना बनायी जा रही थी। जिसे एस0एस0पी0 देहरादून की समय रहते सटीक रणनीत से विफल किया गया।

 

*गिरफ्तार गैंग के सदस्य-*

 

गैंग ,(A)

1ण् आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी मयहू वाला माफी देहरादून उम्र 23 वर्ष

2ण् रितिक पवार पुत्र संजय पवार

बबूपुर नागली देवबंद उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष

3ण् आकाश पुत्र पवन सिंह तोमर निवासी इ 70 साकेत मेरठ उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष

 

गैंग (B)

1. कार्तिक पुत्र अनिल निवासी सुभाष नगर थाना क्लेमनटाउन टाउन देहरादून मूल निवासी पुट्ठी धनोरा जिला बागपत उत्तर प्रदेश।

2. हिमांशु पुत्र लेट कुशल पाल सिंह निवासी न्यू राधा कृष्ण कॉलोनी सर्किट हाउस सहारनपुर उत्तर प्रदेश।

3. विराट पुत्र विनिप कुमार पचेनंडॉ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

 

*अपराधिक इतिहास*

 

अभियुक्त आसिफ मलिक

1. मु0अ0सं0 158/23 धारा 307/34/506 भा0द0वि0 व धारा 25/3 आम्र्सएक्ट थाना पटेलनगर जनपद देहरादून

2. मु0अ0सं0186/23 धारा 307/120 बी0/148/504/506 भा0द0वि0 थाना बसन्तविहार देहरादून

3. मु0अ0सं0 20/24 धारा 307/34 भा0द0वि0 धारा 25/3 आम्र्सएक्ट थाना क्लेमन्टाउन देहरादून।

 

*अपराधिक इतिहास*

 

अभियुक्त हिमांशु तोमर

 

1. मु0अ0सं0 79/23 धारा 147/323/504 भा0द0वि0 थाना प्रेमनगर देहरादून

 

*पुलिस टीम एस0ओ0जी0*

 

1. निरीक्षक शंकर सिह बिष्ट

2. उ0नि0 कुन्दन राम

3. हे0का0 किरन

4. का0 ललित

5. का0 पंकज

6. का0 अमित

7. का0 विपिन

8. का0 अशिष

 

*थाना बसन्तविहार*

 

1. थानाध्यक्ष महादेव उनियाल

2. व0उ0नि0 दुर्गेेश

3. उ0नि0 पंकज महिपाल

4. अ0उ0नि0 विनय भट्ट

5. का0 अनुज

6. म0का0 निकिता

 

*थाना क्लेमन्टाउन*

 

1. उ0नि0 शोयब अली

2. कॉन्स संजय

3. कॉन्स संजय

 

 

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम हेतु सड़क सुधारीकरण की कवायद शुरू।

चिन्हित वर्नेबल स्पॉट पर जेब्रा क्रासिंग, थ्रीडी स्पीड ब्रेकर निर्माण शुरू।

 

डीएम ने सड़क सुरक्षा की बैठक में विभागों से एक सप्ताह के भीतर मांगे थे, सुधारीकरण के प्रस्ताव।

 

विभागों को दिए गए हैं, युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश

 

शहर के चौराहों पर भी सुधारीकरण एवं सौर्न्यीकरण की कवायद शुरू

 

डीएम ने 30 लाख की धनराशि की थी, स्वीकृत तत्काल दिए गए थे कार्य शुरू करने के निर्देश

 

देहरादून

दिनांक 25 नवंबर 2024,

विगत दिनों ओएनजीसी चौक में सड़क दुर्घटना को लेकर, जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने रेखीय विभाग के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श करने के उपरांत, उन्होंने ONGC चौंक सहित शहर के अन्य चौक एवं सड़कों को सुरक्षात्मक बनाने हेतु सुधारीकरण कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित रेखीय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, कि मानक के अनुरूप सड़क को सुव्यवस्थित रूप से तैयार करेंगे।

कहा कि सड़क में किसी भी प्रकार घटना ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाय।

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में सड़क सुधारीकारण का कार्य प्रगति पर है, मानक के अनुरूप कार्यदाई विभाग सड़क को सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटी है, जिसके चलते ओएनजीसी चौक में गति अवरोधक का कार्य किया गया, जहां अब चौक में आने वाली गाड़ियों की गति धीमी होती दिखाई दे रही है।

 

 

 

 

 

एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

*रेड के दौरान निजी आवास पर भारी मात्रा में पार्टी के दौरान प्रयुक्त इंपोर्टेड शराब की खाली बोतले व शराब बरामद*

 

 

*क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में सिटी पुलिस के कई थानों की फोर्स व sog सहित आबकारी विभाग के साथ की गई बड़ी कार्रवाई*

 

*भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की जा रही वैधानिक कार्रवाई*

देहरादून

23.11.2024

की देर रात्रि को एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक निजी आवास पर अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिस में सम्मिलित होने हेतु गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाते हुए व आबकारी विभाग को सम्मिलित करते हुए संयुक्त रूप से रेड की गई, रेड के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के व 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी आयोजित करते हुए पाए गए, उक्त भवन में भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल व शराब बरामद हुई ,मौके पर रेड टीम द्वारा पूछताछ कर भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है व पार्टी में सम्मिलित 40 लड़के 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

 

*भवन स्वामी/अभियुक्त*

श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी गाजियावाला थाना कैंट देहरादून

देहरादून

थाना प्रेमनगर

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा बिना लाइसेंस के अपने प्रतिष्ठानो में शराब पिलाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

 

उक्त निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अपने रेस्ट्रोरेंट में बिना लाइसेन्स के अवैध रूप से शराब तथा हुक्का पिलाते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- दीपक पाल पुत्र सतपाल सिंह निवासी JG 1/5 विकासपुरी, थाना विकासपुरी नई दिल्ली 18 हाल निवासी – धोरण थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष ।

2- सुरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मंडोरा थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा हाल कण्डोली, देहरादून उम्र 45 वर्ष।

 

*बरामदगी*

 

1- 01 खुली रणथंबोर व्हिस्की आधी बोतल 750 ml,

2- 01 teachers highland cream 750 ml खुली बोतल,

3- 01 वैलेंटाइन स्कॉच व्हिस्की खुली बोतल 750ml,

4- 06 कांच के गिलास खाली, 02 किनले पानी की खाली बोतल,1 क्यू आर कोड phone pay

5- काउंटर से 05 हुक्के, 05 पाइप

6- 03 छोटी गोल्ड फ्लैग सिगरेट डिब्बी, 03 बड़ी गोल्ड फ्लैक सिगरेट डिब्बी,01 डिब्बी मार्लबोरो एडवांस सिगरेट, क्लासिक डबल बूस्ट सिगरेट बड़ी डिब्बी एक , मार्लबोरो एडवांस्ड सिगरेट छोटी डिब्बी 24 ,

7- शीशा 360 हर्बल मिंट फ्लेवर एक, अफजल तंबाकू फ्लेवर बबलगम दो, अफजल तंबाकू फ्लेवर ऑरेंज एक, अफजल तंबाकू फ्लेवर के कमिश्नर एक, खुला डिब्बा mr हुक्का 1000 ग्राम दो एप्पल फ्लेवर, 09 सिगरेट लाइटर, कुकोयया हुक्का कॉल एक बंद डिब्बा 1 kg,

 

*पुलिस टीम*

 

1-उ0नि0 राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी बिधौली

2-हे०कां० सुशांत चौहान

3-हे०कां० धर्मेंद्र बिष्ट

4- का० राकेश

 

देहरादून
, जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम से सहूलियत मिलने जा रही है। मसूरी में शटल सेवा संचालन हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। मसूरी में हाथीपावं एवं क्रिग्रेंग से शटल सेवा सचंालन हेतु नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा टैण्डर प्रक्रिया के उपरांत किंग्रेग टैक्सी एसोसिएशन का चयन किया गया है।
मसूरी में आए दिन जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी सविन बसंल ने शटल सेवा प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए थे, जिलाधिकारी ने हॉथीपंाव बैंण्ड से क्रिंगेग पार्किंग मसूरी तथा मॉल रोड का पैदल भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार लाने तथा शटल सेवा संचालन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी मसूरी एवं नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा तेजी से प्रक्रिया सम्पादित की गई जिसके फलस्वरूप इस कार्य के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का चयन कर लिया गया है।

शटल सेवा में कैटैगिरि ए में एसयूवी, इनोवा, स्कार्पियो, आर्टिका, एक्सयूवी आदि वाहन, कैटेगिरि बी में सेडन, स्विफ्ट डिजायर, मारूति सियाज, होंडा एमेज, होडा सिटी, होंडा वर्ना, हुंडई ओरा आदि वाहन शामिल रहेंगे।
शटल सेवा वाहनों का रूट किंग्रेग पार्किंग से लाईब्रेेरी चौक मसूरी, किंग्रेंग पार्किंग से पिक्चर पैलेस मसूरी, हाथीपांव से लाईब्रेरी चौक मसूरी, हाथीपांव बैंड से पिक्चर पैलेस मॉल रोड मसूरी रहेगा।