दोषपूर्ण, अपूर्ण तथा बिना नंबर प्लेट के साथ वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दून पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

 

 

*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में चलाया विशेष अभियान*

 

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 17/11/2024 को जनपद के नगर व देहात के सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट/दोषपूर्ण अथवा अपूर्ण नंबर प्लेट के साथ वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रो में सघन चेकिंग करते हुए बिना नंबर, दोषपूर्ण तथा अपूर्ण नंबर प्लेट के साथ वाहन संचालित करने वाले 250 से अधिक वाहनों के चालान किए गए तथा 60 वाहनों को सीज किया गया।

 

 

*महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस*

 

*गर्भवती पीड़िता की प्रसव के दौरान हो गई थी मृत्यु*

 

*थाना सहसपुर*

 

दिनाँक 29/10/2024 को वादिनी, निवासी – बालावाला रायपुर द्वारा थाना सहसपुर पर उनकी नाबालिक पोती को लक्खी नाम के व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा उनकी नाबालिक पोती के गर्भवती होने तथा प्रसव के दौरान वादिनी की नाबालिक पोती की मृत्यु हो जाने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0- 308/2024 धारा 336(3), 340(2),351(2) ,352,64,96,105, 3(5) बीएनएस व ¾ पोक्सो अधि० के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में थाना सहसपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए सुरागरसी पतारसी की गई एवं अभियुक्त को दिनाँक 04.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है ।

 

*नाम पता अभियुक्त*

लक्की पुत्र धर्मपाल निवासी शंकरपुर सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

 

*पुलिस टीम*

 

1- प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, थाना सहसपुर

2- म0उ0नि0 मोनिका मनराल

3- हे0का0 सुभाष

4- का0 विकास त्यागी

 

 

 

 

*प्रथम चरण में चिन्हित 15 स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे 22 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे*

 

*बाजार में व्यापारियों महिलाओं, आगन्तुकों की सुरक्षा की दृष्टिगत डीएम ने निरीक्षण के दौरान दिए थे सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश*

*देहरादून दिनांक 06 अक्टूबर 2024,* जिलाधिकारी सविन बंसल ने पल्टन बाजार में व्यापारियों एवं महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टिगत व्यापारियों द्वारा लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जा रही थी जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। पुलिस विभाग से प्रस्ताव प्रस्तुत होते ही जिलाधिकारी ने रुपए 1205606 मात्र की धनराशि जारी कर दी है। इससे पूर्व महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ स्थापित कर लिया गया है, डीएम ने अनटाइड फंड जारी की थी धनराशि।

 

 

*भोले भाले पहाड़ के बेरोजगार लोगों को ठगने वाले लोगों पर एसएसपी देहरादून की नजर*

 

 

*कंसल्टेंसी फर्म के संचालक व उसके सहयोगियों के विरुद्ध पुलिस ने कराया अभियोग पंजीकृत*

 

*सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून ने दिए थे कार्यवाही के आदेश*

 

*वीडियो में अर्मेनिया में फॅसे उत्तराखंड के 02 युवकों द्वारा उत्तराखंड सरकार से उन्हें वापस बुलाने की लगाई जा रही थी गुहार*

 

*देहरादून स्थित कंसल्टेंसी फर्म द्वारा फर्जी ऑफर लेटर देकर युवकों को भेजा था विदेश*

*कोतवाली पटेलनगर*

 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों, जिसमें दिख रहे 02 युवकों द्वारा अपना नाम सुरजीत सिंह नेगी तथा चमन सिंह राणा निवासी टिहरी गढवाल उत्तराखण्ड बताते हुए देहरादून स्थित वर्क एब्राड कन्सलटेंसी के मालिक अंकुल सैनी द्वारा उनसे पैसे लेकर नौकरी के लिये पहले उन्हें अजर बेजान तथा बाद में अर्मानिया भेजे जाने की बात बताई गयी तथा अर्मानिया में उन्हें कोई नौकरी न मिलने तथा वहां फंसे होने के कारण उनके द्वारा उत्तराखण्ड सरकार से उन्हें वापस बुलाने की गुहार लगाई जा रही थी।

 

उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा एसओजी प्रभारी देहरादून को सम्बन्धित कन्सलटेंसी फर्म के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। एसओजी द्वारा सम्बन्धित कन्सलटेंसी एजेंसी के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त एजेंसी के संचालक द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर चन्द्रबनी श्रीराम चौक के पास उपवन एन्क्लेव में उक्त कम्पनी का ऑफिस संचालित होना प्रकाश में आया, जिस पर दिनांक: 04-10-2024 को एसओजी देहरादून तथा कोतवाली पटेलनगर की संयुक्त टीम द्वारा उपवन एन्क्लेव स्थित वर्क एब्राड कन्सलटेंसी के ऑफिस में छापेमारी की गयी।

 

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मौके से लैपटॉप, मोबाइल फोन, मार्क शीट, जॉब ऑफर लैटर, पासपोर्ट, कान्ट्रैक्ट एग्रीमेंट व अन्य दस्तावेज व सामग्री प्राप्त हुई। मौके पर मौजूद कम्पनी के एच0आर0 श्रेया से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उक्त कन्सलटेंसी फर्म को अंकुल सैनी तथा उसकी पत्नी तराना सैनी द्वारा संचालित किया जाता है, जिनके द्वारा इन्स्टाग्राम पर Work_Abroad_Consultancyके नाम पर आई0डी0 बनाई गयी है, जिसके माध्यम से वे अलग-अलग देशों में जॉब दिलाने का वीडियों अपलोड कर सम्पर्क के लिये कम्पनी के मोबाइल नम्बर डालते हैं तथा उक्त मोबाइल नम्बरों पर संपर्क करने वाले व्यक्तियों को ऑफिस बुलाकर उनसे एग्रीमेंट कर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये जाते हैं तथा अलग-अलग देशों में जॉब दिलाने की एवज में दिये गये पैकेजों के हिसाब से उनसे पैसे अपने अकाउंट में लेकर उन्हें फर्जी जॉब ऑफर लेटर ई-मेल के माध्यम से भेजे जाते हैं।

 

उक्त कूटरचित ऑफर लेटरों को अकुंल सैनी द्वारा अपनी पत्नी तराना सैनी, उसके भाई लवि तथा एक अन्य मित्र दिव्यांशु के साथ मिलकर तैयार किया जाता है। पुलिस द्वारा मौके से बरामद साम्रगी व दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया तथा कूटरचित दस्तावेज बनाकर लोगो को विदेश भेजते हुए उनसे धोखाधड़ी करने पर अभियुक्त अंकुल सैनी, उसकी पत्नी तराना सैनी व उनके अन्य सहयोगियों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 640/24 धारा 318(4)/316(2), 338, 336(3), 340(02) तथा 61(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमे अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पत्रकार योगेश डिमरी प्रकरण में सुनील गंजे की हुई गिरफ्तारी 

    क्राइम रिपोर्टिंग हिम वार्ता लाइव डेस्क *कोतवाली ऋषिकेश*   दिनाँक 01-09-24 को इन्दिरा नगर…

पुलिसकर्मियों के हितार्थ एसएसपी देहरादून की नई पहल

    कावड़ ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स हेतु 11 चैकपोस्ट पर की गई वॉटरप्रूफ कैनोपी…

देहरादून में चली तबादला एक्सप्रेस पढ़ें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

हिम वार्ता लाइव संम्पादक मीडिया सेल देहरादून   स्थानांतरण   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निम्न…

बिजनौर, बरेली तथा सहारनपुर के बडे नशा तस्कर आये दून पुलिस के रडार पर

  क्राइम की बड़ी खबर     भारी मात्रा में अवैध मदार्क पदार्थो के साथ उत्तरप्रदेश…

रायपुर क्षेत्रांतर्गत लोवर नेहरू ग्राम, डोभाल चौक व सिद्ध विहार क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

            22 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु लाया गया थाने थाना…

एसएसपी देहरादून के निर्देशो के क्रम में आई0एम0ए0 पासिंग आउट परेड की दृष्टिगत प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत चलाया चैकिंग/सत्यापन अभियान,

      देहरादून आगामी आई0एम0ए0 पासिंग आउट परेड के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा…