अनुबंध को मजाक न बनाए कंपनियां, निर्धारित शर्तों के अनुसार करना होगा सफाई कार्य, नहीं तो लौटाया जाएगाः डीएम

 

बाकी कंपनियों को सुधार हेतु दिए आखिरी 15 दिन, सुधार न दिखा तो 53 वार्डों के लिए भी करदी जाएगी टेंडर प्रक्रिया शुरू

 

शीशमबाड़ा प्लांट से कूड़ा निस्तारण न होने पर संबंधित कंपनियों पर पुनः भारी अर्थदंड के निर्देश,

 

कंपनियों के एमडी को किया तलब उपस्थित न होने पर होगी टर्मिनेट की कार्रवाई

हिम वार्ता लाइव

देहरादून

दिनांक 26 नवम्बर 2024,

जिलाधिकारी/ प्रशासक नगर निगम सविन बंसल की अध्यक्षता में नगर निगम करने कक्ष में शहर की सफाई व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने कंपनियों को सख्त शब्दों में कहा कि कूड़ा उठान व्यवस्था को केवल बिज़नेस ना समझे यह लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवन से जुड़ा हुआ विषय है जिस पर गंभीरता से कार्य किया जाना है, यदि कोई कंपनी कार्य नहीं कर पा रही है तो उसपर गंभीरता से एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनियां अनुबंध शर्तों के अनुसार अपने संसाधन बढ़ाएं, या अपने उपलब्ध संसाधनों से डबल ड्यूटी करें।

जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान व्यवस्था में सुधार लाने जाने हेतु इकोन वेस्ट मैनेजमेंट एवं सनलाइट को 15 दिन का समय दिया, उन्होंने निर्देशित किया कि अनुबंध के अनुसार वाहन एवं मैनपॉवर लगाएं अन्यथा रूट पर डबल सर्विस दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर की कूड़ा उठान व्यवस्था लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दिए गए 15 दिन में अपने प्रदर्शन में सुधार करें कम्पनियां नही तो शेष 53 वार्डों हेतु सफाई व्यवस्था हेतु टैण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी।

वहीं सफाई कंपनियों द्वारा कूड़ा उठान हेतु नगर निगम द्वारा दिए जाने वाली धनराशि बढ़ाए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को विधिक रूप से जो करवाई है प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम्पनियों को आर्थिक क्षति पंहुचाना मकसद नही हैं किन्तु सफाई व्यवस्था में लापरवाही एवं जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। कम्पनियों को निर्धारित शर्तों के अनुसार सफाई व्यवस्था करनी होगी।

जिलाधिकारी ने शीशमबाड़ा प्लांट से निर्धारित शर्तों के अनुसार कूड़ा निस्तारण न होने पर कंपनियों के प्रतिनिधियों को फटकार लगाते हुए कंपनी के उच्च स्तरीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर तलब किया। साथ ही निर्देशित किया कि यदि कंपनी के उच्चाधिकारी उपस्थित न हुए तो कंपनी पर टर्मिनेट की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़ा निस्तारण हेतु कंपनी निकोल एवं एनवायरनमेंटल टेक्नो पर अर्थदंड की करवाई करने के निर्देश दिए।

वहीं शहर की प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर से अब तक 26852 लाइटों की मरम्मत की गई है. जिम कंट्रोल रूम सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर 4072 लाइट भी शामिल हैं, जिनकी मरम्मत की गई है। उन्होंने कम्पनी के प्रतिनिधि को लाईट का बैकलॉग रखने तथा मरम्मत को गई लाईटों को निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, गौरव भसीन, अधि.अभि रचना पायल सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक एंव कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 

 

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम हेतु सड़क सुधारीकरण की कवायद शुरू।

चिन्हित वर्नेबल स्पॉट पर जेब्रा क्रासिंग, थ्रीडी स्पीड ब्रेकर निर्माण शुरू।

 

डीएम ने सड़क सुरक्षा की बैठक में विभागों से एक सप्ताह के भीतर मांगे थे, सुधारीकरण के प्रस्ताव।

 

विभागों को दिए गए हैं, युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश

 

शहर के चौराहों पर भी सुधारीकरण एवं सौर्न्यीकरण की कवायद शुरू

 

डीएम ने 30 लाख की धनराशि की थी, स्वीकृत तत्काल दिए गए थे कार्य शुरू करने के निर्देश

 

देहरादून

दिनांक 25 नवंबर 2024,

विगत दिनों ओएनजीसी चौक में सड़क दुर्घटना को लेकर, जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने रेखीय विभाग के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श करने के उपरांत, उन्होंने ONGC चौंक सहित शहर के अन्य चौक एवं सड़कों को सुरक्षात्मक बनाने हेतु सुधारीकरण कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित रेखीय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, कि मानक के अनुरूप सड़क को सुव्यवस्थित रूप से तैयार करेंगे।

कहा कि सड़क में किसी भी प्रकार घटना ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाय।

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में सड़क सुधारीकारण का कार्य प्रगति पर है, मानक के अनुरूप कार्यदाई विभाग सड़क को सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटी है, जिसके चलते ओएनजीसी चौक में गति अवरोधक का कार्य किया गया, जहां अब चौक में आने वाली गाड़ियों की गति धीमी होती दिखाई दे रही है।

 

 

 

देहरादून

 

माननीय वन मंत्री उत्तराखंड सरकार  सुबोध उनियाल ने आज देहरादून जू मालसी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विधिवत पूजा अर्चना के साथ टाईगर बाड़े का उद्घाटन एवं पर्यटकों के Sight हेतु बाघ प्रवास बाड़े में अवलोकन के लिए रखा गया। इस दौरान विधायक रामनगर मा0 दिवान सिंह बिष्ट एवं विधायक सल्ट मा0 महेश जीना एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।

साथ ही माननीय वन मंत्री श्री उनियाल ने टाईगर कन्जरवेशन फाऊंडेशन फॉर सी०टी०आर०के शासी निकाय की १०वीं एवं वर्ष, 2025 में सालाना वन खेल आयोजन की मेजबानी के दृष्टिगत प्रारम्भिक रूप-रेखा निर्धारण संबंधित बैठक ली।

आयोजित कार्यक्रम के तहत माननीय वन मंत्री श्री उनियाल ने बाघ (Tiger) बाड़े का उद्घाटन एवं बाघों को पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोले जाने का विधिवत शुभारंभ किया गया। दिनांक 08.11.2024 को केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से बाघों को पर्यटकों के अवलोकन हेतु अनुमति मिलने के पश्चात ही उक्त बाडे का उद्घाटन किया गया है।

माननीय वन मंत्री श्री उनियाल ने कहा कि बाघ (Tiger) बाड़े का निर्माण केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) की अनुमति मिलने के पश्चात नियमानुसार मानकों के अनुरूप किया गया है। उक्त बाघ बाड़े का निर्माण देहरादून जू के 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले सफारी क्षेत्र में किया गया है। वर्तमान में इस बाघ बाड़े में 02 नर बाघ रखे गए हैं जिनको राज्य के अलग-अलग स्थानों से रेसक्यू करने के उपरांत कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढेला रेसक्यू सेंटर में रखा गया था। दिनांक 26.02.2024 को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड की स्वीकृति एवं निर्देशों के क्रम में दोनों नर बाघों को देहरादून जू लाया गया था। प्रथम बाघ की उम्र लगभग 6 वर्ष 9 माह है तथा द्वितीय बाघ की उम्र लगभग 4 वर्ष 9 माह है।

उत्तराखंड राज्य बाघों की संख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर काबिज है, इस दृष्टि से देहरादून जू में पर्यटकों के अवलोकनार्थ बाघों के बाड़े का खोला जाना वन्यजीव संरक्षण एवं जन जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है। उत्तराखण्ड में देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, देहरादून जू में बाघ बाड़े के उ‌द्घाटन के पश्चात इन्हे पर्यटकों को अन्य वन्यजीवों के साथ-साथ अब देहरादून शहर में बाघों के भी अवलोकन कर सकेंगे, जिससे देहरादून जू एवं राज्य की आय में वृद्धि हागी।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण, उत्तराखण्ड शासन, आर०के० सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखण्ड डॉ० धनंजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड रंजन कुमार मिश्र, प्रमुख वन संरक्षक बी०पी० गुप्ता, अपर प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव), उत्तराखण्ड, विवेक पाण्डे, अपर प्रमुख वन संरक्षक (परियोजना) कपिल लाल,

अपर प्रमुख वन संरक्षक, गढ़वाल नरेश कुमार, अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा,मुख्य यन संरक्षक मनोज चंद्रन, मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक, मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत डा० पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिजमश्री पी०के० पात्रो, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व साकेत बड़ोला, वन संरक्षक शिवालिक वृत्त राजीव धीमान, वन संरक्षक यमुना श्रीमती कहकशां नसीम, निदेशक राजाजी डा० कोको रोसे, आदि मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम के अन्त में निदेशक देहरादून जू एवं प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून नीरज कुमार के द्वारा सभी गणमान्य का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

 

 

 

 

एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

*रेड के दौरान निजी आवास पर भारी मात्रा में पार्टी के दौरान प्रयुक्त इंपोर्टेड शराब की खाली बोतले व शराब बरामद*

 

 

*क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में सिटी पुलिस के कई थानों की फोर्स व sog सहित आबकारी विभाग के साथ की गई बड़ी कार्रवाई*

 

*भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की जा रही वैधानिक कार्रवाई*

देहरादून

23.11.2024

की देर रात्रि को एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक निजी आवास पर अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिस में सम्मिलित होने हेतु गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाते हुए व आबकारी विभाग को सम्मिलित करते हुए संयुक्त रूप से रेड की गई, रेड के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के व 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी आयोजित करते हुए पाए गए, उक्त भवन में भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल व शराब बरामद हुई ,मौके पर रेड टीम द्वारा पूछताछ कर भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है व पार्टी में सम्मिलित 40 लड़के 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

 

*भवन स्वामी/अभियुक्त*

श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी गाजियावाला थाना कैंट देहरादून

 

 

 

*पौड़ी जिले की चुनखेत पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर तत्काल प्रभाव से संबंधित उत्तरदायी और जिम्मेदार अधिशासी अभियंता को निलंबित करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।* 

 

*पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।*

 

*जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष रूप से होगा सत्यापन : मुख्यमंत्री।*

 

*जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु कराई गई ट्रेनिंग एवं जागरूकता के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए जाँच के आदेश।*

 

*घरों में नलों के साथ पानी की आपूर्ति भी हो सुनिश्चित : मुख्यमंत्री।*

 

*जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की।

 

बैठक में मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए घरों में नलों के साथ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगले एक महीने के अंदर ऐसे स्थान जहां पानी न पहुंच रहा हो, वहां पानी की व्यवस्था हेतु डी.पी.आर बनाकार योजना पर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने एक महीने के अंदर प्रदेश भर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगाए गए नलों के सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ऐसे सभी घरों को चन्हित किया जाए जहां किसी भी कारण से नल लगने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे स्थानों की जिओ टैगिंग के साथ पानी की आपूर्ति न होने के कारणों को भी स्पष्ट कर शासन को अवगत करवाने के निर्देश दिए।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों तक पीने योग्य पानी पहुंचे। उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, जिलाअधिकारियों एवं अधिशासी अभियंताओ को भी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु कराई गई ट्रेनिंग एवं जागरूकता के संबंध में जाँच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा जांच में ट्रेनिंग करवाने वाली संस्थाओं एवं उन्हें जारी धनराशि की भी जांच की जाए।

 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतीकरण दिया गया। मुख्यमंत्री ने उक्त प्रस्तुतीकरण के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी पौड़ी जिले की चुनखेत योजना के कार्य में खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चुनखेत योजना की खराब गुणवत्ता पर तत्काल प्रभाव से संबंधित गैर जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष रूप से सत्यापन करवाया जाए। यदि कहीं भी लापरवाही या खराब गुणवत्ता पाई जाती है, तो उसपर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा राज्य में जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर घर जल ग्राम प्रमाणीकरण भी तेजी से किया जाए। शासन से जिला समिति एवं शासन से स्वीकृत हो चुकी योजनाओं को तय समय में धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने कहा जल जीवन मिशन में तय मानकों के अनुसार ही कार्य हो। मुख्यमंत्री ने वन भूमि के कारण बाधित कार्यों हेतु अलग से बैठक कर उनके निस्तारण के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने कहा यह सुनिश्चित हो कि राज्य सरकार प्रदेश के हर नागरिक तक शद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था करें।

 

बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के अतर्गत अबतक कुल 14.05 लाख परिवारों को जल संयोजन से जोड़ा गया है। प्रदेश में हर घर जल ग्राम प्रमाणीकरण के तहत अब तक कुल 6795 ग्रामों को प्रमाणित किया जा चुका है।

 

*बैठक के पहले पूरी तैयारी करके आएं अधिकारी : मुख्यमंत्री।*

 

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बैठक के पहले अधिकारी पूरा होमवर्क करके आए। विभागाध्यक्ष हर प्रकार के आकड़े अपने पास रखें। मुख्यमंत्री ने कहा विभाग से संबंधित हर प्रकार के आंकड़े, विश्लेषण अधिकारियों के पास होने चाहिए।

 

बैठक में उपाध्यक्ष अवस्थापना परिषद श्री विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, विभागीय सचिव श्री शैलेश बगौली , गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडे, महानिदेशक यूकास्ट प्रो. दुर्गेश पंत, अपर सचिव श्री रणवीर सिंह चौहान, विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी ( वर्चुअल) व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

देहरादून

थाना प्रेमनगर

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा बिना लाइसेंस के अपने प्रतिष्ठानो में शराब पिलाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

 

उक्त निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अपने रेस्ट्रोरेंट में बिना लाइसेन्स के अवैध रूप से शराब तथा हुक्का पिलाते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- दीपक पाल पुत्र सतपाल सिंह निवासी JG 1/5 विकासपुरी, थाना विकासपुरी नई दिल्ली 18 हाल निवासी – धोरण थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष ।

2- सुरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मंडोरा थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा हाल कण्डोली, देहरादून उम्र 45 वर्ष।

 

*बरामदगी*

 

1- 01 खुली रणथंबोर व्हिस्की आधी बोतल 750 ml,

2- 01 teachers highland cream 750 ml खुली बोतल,

3- 01 वैलेंटाइन स्कॉच व्हिस्की खुली बोतल 750ml,

4- 06 कांच के गिलास खाली, 02 किनले पानी की खाली बोतल,1 क्यू आर कोड phone pay

5- काउंटर से 05 हुक्के, 05 पाइप

6- 03 छोटी गोल्ड फ्लैग सिगरेट डिब्बी, 03 बड़ी गोल्ड फ्लैक सिगरेट डिब्बी,01 डिब्बी मार्लबोरो एडवांस सिगरेट, क्लासिक डबल बूस्ट सिगरेट बड़ी डिब्बी एक , मार्लबोरो एडवांस्ड सिगरेट छोटी डिब्बी 24 ,

7- शीशा 360 हर्बल मिंट फ्लेवर एक, अफजल तंबाकू फ्लेवर बबलगम दो, अफजल तंबाकू फ्लेवर ऑरेंज एक, अफजल तंबाकू फ्लेवर के कमिश्नर एक, खुला डिब्बा mr हुक्का 1000 ग्राम दो एप्पल फ्लेवर, 09 सिगरेट लाइटर, कुकोयया हुक्का कॉल एक बंद डिब्बा 1 kg,

 

*पुलिस टीम*

 

1-उ0नि0 राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी बिधौली

2-हे०कां० सुशांत चौहान

3-हे०कां० धर्मेंद्र बिष्ट

4- का० राकेश

 

देहरादून
, जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम से सहूलियत मिलने जा रही है। मसूरी में शटल सेवा संचालन हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। मसूरी में हाथीपावं एवं क्रिग्रेंग से शटल सेवा सचंालन हेतु नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा टैण्डर प्रक्रिया के उपरांत किंग्रेग टैक्सी एसोसिएशन का चयन किया गया है।
मसूरी में आए दिन जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी सविन बसंल ने शटल सेवा प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए थे, जिलाधिकारी ने हॉथीपंाव बैंण्ड से क्रिंगेग पार्किंग मसूरी तथा मॉल रोड का पैदल भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार लाने तथा शटल सेवा संचालन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी मसूरी एवं नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा तेजी से प्रक्रिया सम्पादित की गई जिसके फलस्वरूप इस कार्य के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का चयन कर लिया गया है।

शटल सेवा में कैटैगिरि ए में एसयूवी, इनोवा, स्कार्पियो, आर्टिका, एक्सयूवी आदि वाहन, कैटेगिरि बी में सेडन, स्विफ्ट डिजायर, मारूति सियाज, होंडा एमेज, होडा सिटी, होंडा वर्ना, हुंडई ओरा आदि वाहन शामिल रहेंगे।
शटल सेवा वाहनों का रूट किंग्रेग पार्किंग से लाईब्रेेरी चौक मसूरी, किंग्रेंग पार्किंग से पिक्चर पैलेस मसूरी, हाथीपांव से लाईब्रेरी चौक मसूरी, हाथीपांव बैंड से पिक्चर पैलेस मॉल रोड मसूरी रहेगा।

सीबीआई से करायें स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच : रीजनल पार्टी

देहरादून राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल…

 

हयात बार को 12 घंटे की अतिरिक्त समयअवधि को किया गया निरस्त : डीएम।

रात्रि 11:00 बजे के बाद जनपद में कोई भी बार, पब, क्लब आदि संचालित नहीं होगी।

देहरादून।

देहरादून शहर में संचालित हयात बार जो कि पूर्व में 24 घंटे की रिकमंड जिलाधिकारी कार्यालय से की गई थी, और आबकारी आयुक्त द्वारा उसकी स्वीकृति की (अगस्त माह में ) गई थी।
वह सम्पूर्ण प्रकरण वर्तमान जिलाधिकारी से पहले का हैं।
उक्त संचालन समयावधी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम सविन बंसल ने निरस्त की कार्यवाही के लिए रिकमंड किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे जनपद में सभी बार, पब, क्लब आदि की संचालन अवधि एक ही रहेगी।
सप्ताह के किसी भी दिवस जनपद में नियत समयावधी रात्रि 11:00 बजे तक ही समस्त बार, पब, क्लब आदि संचालित रहेगी। वॉइलेशन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई किया जायेगा।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा सभी बार, पब, क्लब आदि पर पैनी निगरानी बनाएं हुए हैं।

 

 

*महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस*

 

*गर्भवती पीड़िता की प्रसव के दौरान हो गई थी मृत्यु*

 

*थाना सहसपुर*

 

दिनाँक 29/10/2024 को वादिनी, निवासी – बालावाला रायपुर द्वारा थाना सहसपुर पर उनकी नाबालिक पोती को लक्खी नाम के व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा उनकी नाबालिक पोती के गर्भवती होने तथा प्रसव के दौरान वादिनी की नाबालिक पोती की मृत्यु हो जाने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0- 308/2024 धारा 336(3), 340(2),351(2) ,352,64,96,105, 3(5) बीएनएस व ¾ पोक्सो अधि० के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में थाना सहसपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए सुरागरसी पतारसी की गई एवं अभियुक्त को दिनाँक 04.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है ।

 

*नाम पता अभियुक्त*

लक्की पुत्र धर्मपाल निवासी शंकरपुर सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

 

*पुलिस टीम*

 

1- प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, थाना सहसपुर

2- म0उ0नि0 मोनिका मनराल

3- हे0का0 सुभाष

4- का0 विकास त्यागी