- छात्रों के चयन पर कालेज प्रबंधन ने जताई खुशी
सहिया। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज साहिया के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऋतिक तोमर एवं अभिषेक ठाकुर का चयन आगामी अंतर-विश्वविद्यालयीय नार्थ जोन वाॅलीबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 9 से 13 दिसम्बर तक केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।
नार्थ जोन के लिए चयनित दोनों खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जौनसार-बावर के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्र में स्थित साहिया कॉलेज में खेलों की प्रतिभा लगातार उभरकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। महाविद्यालय के छात्र हाल के वर्षों में एथलेटिक्स, कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। अब वाॅलीबाल में भी सफलता ने महाविद्यालय और क्षेत्र की प्रतिभा को एक नई पहचान दिलाई है।
महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय, बल्कि पूरे जौनसार-बावर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने वाली है। साहिया कॉलेज के छात्र लगातार राष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, और यह चयन भविष्य में अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगा। प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में हाल ही में लागू खेल कोटा नीति छात्र-छात्राओं को बेहतर अवसर प्रदान कर रही है जिससे आने वाले वर्षों में और अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. प्रियंका जलाल एवं खेल विभाग के प्रभारी रिंकूदास भारती ने भी दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय खेल सुविधाओं और प्रशिक्षण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवा खेल क्षेत्र में अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें।