यूपीईएस ने निकटवर्ती गांवों में चलाया स्वच्छता अभियान

  • बिधौली, कंडोली व पौंधा को संवारने में जुटे यूपीईएस के छात्र

देहरादून। यूपीईएस ने महात्मा गांधी के स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र के सपने को याद करते हुए विवि के निकटवर्ती बिधौली, कांडोली और पौंधा में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में वेस्ट वरियर्स उत्तराखंड, जीएस—थ्री (ग्लोबल सोसाइटी आफ सोशल सोल्जर्स) सृजन सामर्थ इंटर्नशिप टीम ने सहयोग दिया।

यूपीईएस के छात्रों, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों से बने स्वयंसेवी समूहों ने सड़क किनारे कचरा उठाने से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने राहगीरों व स्थानीय लोगों को कचरा संग्रह, अलग—अलग श्रेणियों में छंटाई और जिम्मेदार तरीके से निपटान के बारे में जागरूक किया। स्वयंसेवकों के प्रयासों से कुल 108 बैग कचरा एकत्र हुआ जिसे प्लास्टिक, कागज, कांच आदि की अलग—अलग श्रेणियों में छांटा गया। बाद में यह कचरा वेस्ट वरियर्स टीम के मार्गदर्शन में हर्रावाला स्थित वेस्ट रीसाइक्लिंग तक पहुंचाया गया। अभियान ने एक बार फिर पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ सामुदायिक भागीदारी के प्रति यूपीईएस की प्रतिबद्धता को मजबूत किया। अभियान के दौरान संबंधित गांवों के प्रधान चरण सिंह (बिधौली), कोमल (ग्राम प्रधान कांडोली), शैलेा थपली (ग्राम प्रधान पौंधा) ने भी सहयोग दिया। विवि के रजिस्ट्रार मनीष मदान ने कहा कि समाज के लिए कुछ करना यूपीईएस के ‘यूनिवर्सिटी आफ टुमरो’ होने का अहम हिस्सा है। यूपीईएस अभियान के जरिये गांवों को और स्वच्छ और हरित बनाने के साथ ही जिम्मेदार नागरिक भी तैयार कर रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *