- अगले कुछ ही दिनों में किया जा सकता है बैंक खाता सीज व संपत्ति कुर्क
- चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने पूर्ण वसूली लिए डीएम से की सिफारिश
- बकाएदारों से वसूली के लिए चलेगा विशेष अभियान
देहरादून। जिले के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला प्रशासन ने सुभारती समूह पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में लंबित बकाया वसूली के तहत रू 87.50 करोड़ की कुर्की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने सुभारती समूह से बकाया राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी किसी बड़े व छोटे बकायेदार को बकाया राशि न जमा करने पर कानूनी कार्रवाई से नहीं बख्शा जाएगा। जनपद में राजस्व वसूली को गति देने तथा सरकारी धन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई बकायादारों के लिए कड़ा संदेश है। जिलाधिकारी द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भुगतान न होने पर यह कठोर कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन से वसूली वारंट जारी होने से अगले कुछ ही दिवसों में संस्थान का बैंक खाता सीज एवं संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा सकती है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने संस्थान से पूर्ण वसूली के जाने की सिफारिश जिलाधिकारी को की थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के धन की लूट करने वालों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में ऐसे सभी छोटे एवं बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करें, जिन्होंने लंबे समय से देय राशि जमा नहीं की है या जानबूझकर भुगतान से बच रहे हैं। इनके विरुद्ध विशेष वसूली अभियान चलाकर तत्परता से वसूली सुनिश्चित की जाए।