- कर्नल के एस मल्ल स्मृति बॉक्सिंग चैंपियनशिप
- चौथे दिन भी छाये रहे एसबीपीएस के मुक्केबाज
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में चल रही कर्नल केएस मल्ल स्मृति बाक्सिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन भी एसबीपीएस के मुक्केबाज छाये रहे। एसबीपीएस के मुक्केबाजों ने शुक्रवार को सात गोल्ड मेडल और एक रजत पदक जीते।
शुक्रवार को सब जूनियर गर्ल्स में स्कूल की बॉक्सर मायरा पांडे ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में अंशिका विद्वान और स्वास्ति ने सुनहरा पंच मारा। सब जूनियर बालक वर्ग में रोहित रावत, भव भंडारी, आरव मेहरा और वंशु सुहान ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि लविश सोनी ने रजत पदक हासिल किया। इससे पूर्व चौथे दिन की प्रतियोगिता के उद्घाटन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य प्रताप शाह ने प्रतिभागी मुक्केबाजों का मनोबल बढ़ाया। इसके अलावा एसबीआई देहरादून के अतिरिक्त महाप्रबंधक गगन श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर यूको बैंक मियांवाला विद्या चौधरी भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। बलूनी ग्रुप के एमडी और देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के संरक्षक विपिन बलूनी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, महासचिव दुर्गा थापा, सचिव अनिल चंद्र कंडवाल, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य, सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकादमी के बॉक्सिंग कोच प्रदीप कुमार ऐरी, निर्णायक कपिल देव बिष्ट, भगवान सिंह, प्रदीप थापा, संध्या थापा, पूजा नेगी, विजय ठाकुर, अंकित आदि लोग मौजूद र