- ‘जलपरी शो’ बना मुख्य आकर्षण
देहरादून। राजधानी देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड में चल रहे ‘देहरादून विंटर कार्निवल’ का रंगारंग आगाज़ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मेले में पहुंचकर कार्यक्रमों का आनंद लिया। विशेष रूप से ‘जलपरी शो’ ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
मेले में आए लोगों ने पहाड़ी दालें, राजस्थानी अचार, हस्तनिर्मित बेडशीट, स्थानीय उत्पादों और अन्य सामग्री की खरीदारी की। वहीं बच्चों ने झूले, ड्रैगन राइड और सेल्फी प्वाइंट का आनंद लिया। आकर्षण भी लगाए गए हैं, जो दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं। इस बार कार्निवल का आकर्षण ‘जलपरी शो’ है जिसमें विदेशी कलाकार अपनी विशेष प्रस्तुति दे रही हैं। लगभग बीस हजार लीटर पानी के विशाल टैंक में फिलीपींस की कलाकार सौरभ जलपरी रोजाना डेढ़ घंटे तक पानी के भीतर सांस रोककर मनमोहक प्रदर्शन कर रही हैं। विंटर कार्निवल 29 नवंबर तक चलेगा।