यूनिटी मार्च में दूनवासियों ने दिखाया उत्साह

  • मुख्यमंत्री ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ
  • सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर घंटाघर में उनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एकता पदयात्रा का शुभारंभ किया। एकता यात्रा (यूनिटी मार्च) मुख्यमंत्री के साथ बड़ी संख्या में दूनवासियों का हुजूम नजर आया।  इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने भारत के लौह पुरुष, भारत रत्न, सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्र समर्पण की भावना के कारण ही आज भारत एक शक्तिशाली और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। सरदार पटेल का सम्पूर्ण जीवन देश की एकता और अखंडता को समर्पित था। उन्होंने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर अखंड भारत का निर्माण किया। ऐसे महापुरुष के योगदान को नमन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 से उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया, जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि राज्य में 16 नवंबर तक प्रत्येक जिले के तीन स्थानों पर वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक आयोजन स्थल पर 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा के साथ नशा मुक्त भारत, एक पेड़ मां के नाम तथा आत्मनिर्भर भारत जैसे जन-जागरूकता अभियानों को भी जोड़कर समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वॉकथॉन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। इससे युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन, और सेवा की भावना प्रबल होगी। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,  गणेश जोशी  रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, सविता कपूर, जिलाधिकारी सविन बंसल,  एसएसपी अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम हरिगिर, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, उप निदेशक मोनिका नांदल, सीईओ वीके ढ़ौडियाल सहित भारी संख्या में शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राए, आंगनबाडी कार्यकत्री, स्वतंत्र नागरिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन मौजूद थे।

जिला प्रशासन द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर 16 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवधि में डोईवाला और विकास नगर में भी ऐसे भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *